Indore Crime News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। 70 साल के विजय माठे ने एक कैफे को आग लगाकर खाक कर डाला।सीसीटीवी फुटेज से पुलिस घर पहुंची तो माठे बोला यहां लड़कियां सिगरेट पीती हैं।मैंने सबक सिखाने के लिए कैफे जलाया है। विजय अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह से प्रभावित है। उसका कहना है कि लोगों को सुधारना ही उसका मकसद है।
यह है मामला
टीआइ तारेश सोनी के मुताबिक स्कीम-78 में स्काई कार्पोरेट के पास 'द स्ट्रेट' के नाम से शुभम भोलाराम चौधरी(लसूड़िया मौरी) का कैफे है। सोमवार-मंगलवार के दरमियानी रात कैफे में आग लग गई।
आग में सारा सामान जल गया
सुबह शुभम पहुंचा तो देखा आग इतनी भीषण थी कि फर्नीचर, डी-फ्रीजर, फ्रीज, काफी मशीन, समोसा मशीन, मिक्सर, डीप फ्रायर, इनडेक्शशन, पिज्जा ओवन, समोसा ओवन सहित सारा सामान जल गया।
सीसीटीवी में नजर आया वृद्ध
शुभम ने पहले सोंचा आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी। शक के आधार पर कैफे के पास स्थित फायनेंस कंपनी के सीसीटीवी फुटेज निकाले तो एक वृद्ध नजर आया जो अक्सर आसपास ही घूमता रहता था। लोगों ने बताया उसका नाम विजय माठे है और उसे कई बार देखा है।
पुलिस ने किया घर से गिरफ्तार
बुधवार को पुलिस ने विजय को घर से गिरफ्तार कर लिया। उससे थाने में पूछताछ की तो आग लगाना स्वीकार लिया। टीआइ से बोला वहां लड़कियां सिगरेट पीती हैं। माहौल खराब हो रहा था। मैंने तो समाज में सुधार लाने के लिए आग लगाई है। टीआइ ने फटकार लगाई और कहा कि कैफे में पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस पर विजय ने ठप्पे से फोन लगाया और कहा कि थाने में पांच लाख रुपये लेकर आ जाना। विजय थाने में बहकीबहकी बातें कर रहा था।
पांच जगहों के फुटेज निकाले तो साइकिल से जाता दिखा आरोपित
शुभम के मुताबिक फायनेंस कंपनी के फुटेज में विजय साइकिल से जाता हुआ दिखा। चार अन्य जगहों के फुटेज निकाले तो हाथ में ज्वलनशील पदार्थ की कुप्पी लिए नजर आया। कड़ियां जोड़ते हुए घर पहुंचे तो लोगों ने बताया विजय वहां रहता है और साइकिल भी चलाता है। टेलिफोन विभाग से सेवानिवृत होने के बाद विजय अक्सर क्षेत्र में ही घूमता देखा गया है।