Indore Crime News : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शेयर बाजार में निवेश और 20 प्रतिशत रिटर्न का झांसा देकर दो करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। लसूड़िया पुलिस ने एयू स्माल बैंक के कर्मचारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोपित द्वारा जिन खातों में रुपये जमा करवाए गए वो भी फर्जी थे। जिस युवक के माध्यम से रुपये एकत्र किए उसकी कार और आभूषण और फ्लैट के दस्तावेज भी चुरा ले गया।
जोन-2 के उपायुक्त संपत उपाध्याय के मुताबिक निजी कंपनी के कर्मचारी अमन अरविंद कुमार चौकसे की शिकायत पर आरोपित मोहित श्रीवास्तव के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। अमन ने पुलिस को बताया कि आरोपित मोहित प्लाजो रेसीडेंसी (पीपल्याकुमार) स्थित ब्रांच (एयू स्माल बैंक) में सेल्स आफिसर था। अमन भी इसी इमारत से संचालित होने वाली न्यू साल्यूशन प्रालि में नौकरी कर रहा था। दिसंबर 2020 में बैंक में खाता खोलने के दौरान दोनों का परिचय हुआ था। मोहित ने बताया वह शेयर खरीदने और निवेश करने का व्यवसाय करता जिसमें ज्यादा फायदा होता है। उसने कहा कि शेयर बाजार में निवेश करने पर 20 प्रतिशत तक मुनाफा हो सकता है।
लालच में आकर कई लोगों ने निवेश किया - आरोपित ने शुरुआत में 50 हजार रुपये निवेश करवाए और पांच हजार रुपये मुनाफा के रूप में दे दिए। अमन झांसे में आ गया और उसने आरती चौकसे, निशांत चौकसे, प्रतीक भार्गव, सौरभसिंह बघेल, प्रिंस तिवारी, प्रशांत राय, हिमांशु जोशी, नेहा शिवहरे, करण शर्मा, परितोष, अनिल चौरसिया, ब्रजराज अमट, आकाश पटेरिया, मनोरंजन राय, गुलाबसिंह चौकसे, परिधि मोदी से करीब दो करोड़ रुपयों का निवेश करवा दिया। आरोपित मोहित लोगों से दीपक कुमार और सिक्की वर्मा के खातों में रुपये जमा करवाता था। आठ महीने तक तो उसने 20 प्रतिशत तक राशि लौटाई लेकिन अचानक तकनीकी खराबी बताकर रुपये देने से इन्कार कर दिया।
रांची में मिल रही लोकेशन - जिन लोगों ने रुपये निवेश किए उनके द्वारा दबाव बनाने पर आरोपित ने अमन की कार (एमपी 09सीएच 1515) को साथी रवि व अनिल की मदद से पांच लाख रुपये में गिरवी रख दी। आरोपित ने अमन से यह भी कहा कि लोग निवेश की राशि मांग रहे हैं। कुछ समय के लिए फ्लैट गिरवी रखकर रुपये दे दो। उसने शपथ पत्र तैयार करवा लिया। पिछले साल अक्टूबर में अमन की अनुपस्थिति में आरोपित घर आया और शपथ पत्र, गाड़ी की चाबी, चेकबुक, सोने की अंगूठी आदि लेकर फरार हो गया। टीआइ संतोष दूधी के मुताबिक आरोपित की रांची की लोकेशन मिल रही है। टीम को तलाशने के लिए रांची भेजा गया है।