इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि), Indore Coronavirus Update। इंदौर शहर के संक्रमित हाटस्पाट की सूची में सबसे अव्वल क्षेत्र सुदामा नगर बना हुआ है। सुदामा नगर में 35 नए संक्रमित मिले हैं। गीता भवन क्षेत्र जहां पर अभी तक संक्रमित मरीजों की संख्या कम थी, वहां पर भी अब तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। गीता भवन में 27 नए संक्रमित मिले हैं। पहले से संक्रमित इलाकों में विजय नगर में 24, आजाद नगर और बाणगंगा में 22-22 ने मरीज मिले हैं। इसके अलावा नंदा नगर में 21, जूनी इंदौर में 19, मानपुर 18 ,परदेशीपुरा में 17 और महू में 16 नए संक्रमित मिले हैं। शहर के कुछ अन्य इलाके जहां पर संक्रमण की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही हैं। उनमें अंबिकापुरी, महेश यादव नगर, लालाराम नगर में 15-15 नए संक्रमित मिले हैं। छत्रीपुरा, वंदना नगर राजेंद्र नगर,सांवेर में 14-14 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा तिलक नगर, एलआइजी, कनाडिया रोड, बिचोली मर्दाना, बैंक कालोनी में 13-13 नए संक्रमित मिले हैं। नेहरूनगर, न्यू मालवीय नगर, सुखलिया, सिलिकान सिटी, ओल्ड पलासिया, उषा नगर में 12-12 नए संक्रमित मिले हैं।
वहीं एरोड्रम थाना, महालक्ष्मी नगर, न्यू पलासिया, दुर्गा नगर, मिश्रा नगर, सूर्यदेव नगर, साकेत नगर, अन्न्पूर्णा नगर, इंद्रपुरी कालोनी, बिजलपुर, निपानिया केसरबाग रोड में 11-11 नए संक्रमित मिले हैं। कालानी नगर, सुंदर नगर एक्सटेंशन में 10-10 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं पलसीकर कालोनी, गांधी नगर, एयरपोर्ट रोड, जनता कालोनी, बख्तावरराम नगर ,क्लर्क कालोनी, स्कीम नंबर-78, निरंजनपुर, निरंजनपुर, साईंकृपा कालोनी, भंवरकुआं, रविंद्र नगर, स्कीम नंबर-71 में नौ-नौ नए संक्रमित मिले हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार को इंदौर में 1611 नए संक्रमित मिले। इस तरह पिछले दो दिन में शहर में तीन हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। इंदौर में अब तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 82597 हो चुका है। वर्तमान में शहर के अस्पतालों में 9275 मरीज भर्ती हैं।