Indore Airport : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पुराने टर्मिनल के पास 15 करोड़ रुपये की लागत से कार्गो टर्मिनल का काम शुरू हो गया है। दो हजार वर्ग मीटर पर बनने वाले इस कार्गो टर्मिनल का काम दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। गौरतलब है कि इंदौर एयरपोर्ट से औसतन 25 हजार किलो माल रोजाना आता जाता है। यहां पर लंबे समय से कार्गो उड़ान की मांग भी की जा रही है। अभी यात्री उड़ानों में कार्गो का परिवहन किया जा रहा है। कोरोना काल के पहले यहां से निजी उड़ान कंपनी स्पाइस जेट ने कुछ समय के लिए यहां से कार्गो उड़ान को भी शुरू किया था जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला था।
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने इंदौर और भोपाल एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल बनाए जाने की घोषणा की थी। इसके तहत एयरपोर्ट अथारिटी ने इंदौर एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल के पास में खाली पड़ी जमीन पर नया कार्गो टर्मिनल बनाया जा रहा है। इसका काम 15 करोड़ रुपये में दिल्ली की श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। कंपनी द्वारा काम शुरू कर दिया गया है। कार्गो टर्मिनल को दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि अभी एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल की क्षमता 16 हजार मैट्रिक टन सालाना की है। नया टर्मिनल दो हजार वर्ग मीटर में तैयार किया जा रहा है। इसकी क्षमता 73 हजार मैट्रिक टन सालाना होगी जो मौजूदा टर्मिनल की अपेक्षा करीब पांच गुना ज्यादा होगी। इससे इंदौर सहित आसपास के उद्योगों और व्यवसायों को ज्यादा सुविधा मिल सकेगी।
इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल का बेहतर उपयोग - प्रबंधन ने बताया कि हमारे यहां जनवरी 2021 में नए इंटरनेशनल कार्गो सेंटर को शुरू किया गया था। यह टर्मिनल 1166 वर्गमीटर में बना है और इसकी क्षमता 16644 मैट्रिक टन सालाना है। घरेलू कार्गो टर्मिनल की बिल्डिंग पुरानी हो गई है। इसलिए इसकी मांग की जा रही थी।