Indian Railways: इंदौर के रेल प्रोजेक्टों को मिलेगी गति, रेल इंफ्रा दौरा कर तैयार करेंगे रिपोर्ट
Indian Railways: इंदौर व बाणगंगा स्टेशन के नवनिर्माण के अलावा ओवरब्रिज के कार्य को मिलेगी गति।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 15 Dec 2023 09:09:50 AM (IST)
Updated Date: Fri, 15 Dec 2023 10:55:51 AM (IST)
इंदौर के आसपास कई रेल प्रोजेक्ट चल रहे है। HighLights
- इंदौर के आसपास कई रेल प्रोजेक्ट चल रहे है।
- ये प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद इंदौर से रेल सुविधाओं का विस्तार होगा।
- मंत्री ने रेल इंफ्रा को इंदौर जाकर सभी प्रोजेक्ट की विस्तार से रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
Indian Railways: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर के आसपास कई रेल प्रोजेक्ट चल रहे है। ये प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद इंदौर से रेल सुविधाओं का विस्तार होगा। सभी कार्य समय-सीमा में पूरा हो सके, इसके लिए सांसद शंकर लालवानी ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। मंत्री ने रेल इंफ्रा को इंदौर जाकर सभी प्रोजेक्ट की विस्तार से रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
एक हजार करोड़ रुपये की लागत से होने वाले
इंदौर रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण और बाणगंगा रेलवे स्टेशन का भागीरथपुरा की तरफ विस्तार जैसे कार्यों को गति प्रदान करने के लिए रेलवे इंफ्रा आरएन सुनकर 17 दिसंबर को इंदौर आएंगे। रेल मंत्री वैष्णव के निर्देश पर सुनकर
इंदौर आकर सभी प्रोजेक्ट की विस्तार से समीक्षा करेंगे।
सांसद ने रेलमंत्री को बताया कि इन कार्यो की पूर्णता में देरी होने से नागरिकों को सुविधाएं भी देर से मिलेंगी और प्रोजेक्ट की लागत भी बढ़ जाएगी। इसके अलावा इंदौर स्टेशन, बाणगंगा स्टेशन, केसरबाग ओवरब्रिज, ग्रामीण क्षेत्रों में रेलवे ओवरब्रिज का संज्ञान लेने का आग्रह भी किया है। रेलमंत्री वैष्णव ने उच्च अधिकारियों को इंदौर जाकर सभी बिंदुओं पर एक रिपोर्ट बनाकर देने के निर्देश दिए है।
गेज परिवर्तन से लेकर दोहरीकरण के काम
इंदौर के आसपास रेलवे द्वारा दोहरीकरण, गेज परिवर्तन और नई लाइन बिछाने जैसे कार्य किए जा रहे है। राऊ से महू एवं बरलई से इंदौर के बीच दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। महू से सनावद के बीच गेज परिवर्तन किया जाना है। वहीं, इंदौर-दोहाद के बीच नई लाइन बिछाई जा रही है। इंदौर-बुधनी रेल लाइन के लिए भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।