Indore News: इंदौर के स्वच्छता के मॉडल को देश के दूसरे शहरों को बताएगा आइआइएम इंदौर
Indore News: साल की शुरूआत में 11 जनवरी को आइआइएम ने इंदौर नगर निगम के साथ तीन साल के लिए किया है एमओयू।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 05 Feb 2021 11:56:05 AM (IST)
Updated Date: Fri, 05 Feb 2021 11:56:05 AM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। इंदौर के स्वच्छता मॉडल को आइआइएम इंदौर देश के दूसरे शहरों तक पहुंचाएगा ताकि वहां के इंदौर में सफाई के लिए किए गए प्रयोगों को अपनाकर अपने शहर को भी स्वच्छ बना सके। इस संबंध में नगर निगम व आइआइएम इंदौर के बीच 11 जनवरी को एक एमओयू भी साइन किया गया हैं। दोनों संस्थानों के बीच तीन साल का यह अनुबंध होगा। इसके तहत आइआइएम इंदौर नगर निगम का वित्तिय प्रबंधन, सफाई व अन्य कार्यो के लिए क्षमताएं विकसित करने, कर्मचारियों व स्टाफ के लिए ट्रेनिंग, वर्कशॉप बनाने व लोकल गर्वनेस का काम भी करेगा।
इंदौर की स्वच्छता पर आइआइएम इंदौर एक केस स्टडी भी तैयार करेगा और उसे देश के अन्य शहरों को बताया जाएगा। आइआइएम इंदौर शहर में सफाई की बेहतरी के निगम द्वारा जो प्रयोग किए गए है उनके क्या प्रभाव हुए है, उस पर भी स्टडी की जाएगी। इसके अलावा निगम आईटी व तकनीक के उपयोग में भी निगम का सहयोग करेगा। कई शहरों ने इंदौर के स्वच्छता मॉडल की सराहना की है और साथ ही इसी तरह के मॉडल को अपने शहर में अपनाने की इच्छा जताई थी।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल के मुताबिक इंदौर के सफाई के मॉडल को दूसरे शहर भी अपनाना चाहते है। ऐसे में आइआइएम इंदौर अन्य शहरों को इसकी जानकारी देगा। इसके अलावा अन्य शहरों में सफाई व अन्य कार्यो में जो बेहतर कार्य हुए है उसे भी नगर निगम इंदौर के साथ शेयर करेगा। इंदौर में हर वर्ष सफाई को लेकर जो नए काम किए जा रहे है और निगम की क्षमताओं को मजबूत किया जा रहा है। उस कार्य में भी निगम सहयोग करेगा।