IIM Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय का कार्यकाल अगले पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। वे 2028 तक निदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगे। मंगलवार को संस्थान के बोर्ड आफ गवर्नर्स (बीओजी) अध्यक्ष एमएम मुरुगप्पन ने प्रो. राय का कार्यकाल बढ़ाए जाने और पुन: नियुक्त करने की घोषणा की।
मुरुगप्पन ने कहा कि उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण और अटूट समर्पण ने संस्थान को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बोर्ड आफ गवर्नर्स, शिक्षा मंत्रालय, फैकल्टी, स्टाफ और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो. राय ने कहा कि संस्थान के निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया जाना एक बहुत बड़ा सम्मान है और मैं अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि में एक ऐसे संस्थान की कल्पना करता हूं जो शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बना रहे, और न केवल असाधारण प्रबंधकों बल्कि जिम्मेदार वैश्विक नागरिकों को भी तैयार करे।
वैसे प्रो. राय के कार्यकाल के दौरान संस्थान ने तीन प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मान्यताएं हासिल की। इसमें 2019 में एएसीएसबी मान्यता और 2023 में इक्विस से दोबारा मान्यता प्राप्त करना शामिल है। यह प्रतिष्ठित "ट्रिपल क्राउन" मान्यताएं आइआइएम इंदौर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अकादमिक क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करवाती हैं।
प्रो. राय के कार्यकाल में संस्थान द्वारा 18 देशों और 45 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं के साथ साझेदारियां की। 187 कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। 2022-23 में 110 रिसर्च प्रिजेक्ट्स में योगदान देकर आइआइएम इंदौर अकादमिक अनुसंधान में बहुत आगे बढ़ गया है।