इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कई दिनों से विद्यार्थी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) से कोरोना संक्रमण की संख्या को बढ़ते देख आनलाइन या ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं लेकिन अब सब कोशिश करने के बाद भी विद्यार्थियों की मांग पर कोई विचार नहीं किया गया। विश्वविद्यालय ने 18 जनवरी से आफलाइन परीक्षा कराने के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। इसके चलते इंदौर सहित कई जिलों में विश्वविद्यालय के निर्णय का विरोध किया जा रहा है और कुलपति का पुतला दहन किया जा रहा है।
इंटरनेट मीडिया पर भी कई दिनों से विद्यार्थी अपनी मांग सरकार के मंत्रियों तक पहुंचाने के लिए अभियान चला रहे हैं। इसके बाद भी आनलाइन परीक्षाओं को लेकर सरकार की ओर से भी कोई बात सामने नहीं आई। इंटरनेट मीडिया पर चल रहे अभियान में अब विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के आफलाइन परीक्षा कराने के निर्णय के खिलाफ अनोखा विरोध करने का मन बना लिया है। विद्यार्थियों की ओर से कहा जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अगर शाम तक आफलाइन परीक्षा को निरस्त कर तारीख आगे नहीं बढ़ाई तो इंटरनेट मीडिया पर अभियान चला रहे सैकड़ों विद्यार्थी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ वाट्सएप और अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) की जगह ब्लैक पिक्चर लगाएंगे।
इंदौर ही नहीं अन्य जिलों के विद्यार्थियों को भी ऐसा करने के लिए कहा जाएगा। विद्यार्थी भास्कर बाजपेयी का कहना है कि कई विद्यार्थियों ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डाले हैं और इसमें कहा गया है कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन विरोध के बाद भी परीक्षा लेता है और संक्रमण के कारण किसी को नुकसान पहुंचता है तो इसका जिम्मेदार अधिकारी होंगे। विद्यार्थियों का कहना है कि संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद आफलाइन परीक्षा कराना संभव नहीं है। आरजीपीवी और जीवाजी विश्वविद्यालय की तरह देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को भी ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा लेना चाहिए।
कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन
मंगलवार से शुरू होने वाली ऑफलाइन परीक्षा को लेकर कांग्रेसियों ने अलग-अलग ढंग से सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में परीक्षा का विरोध किया छात्र नेताओं की मांग थी कि ओपन बुक पद्धति से परीक्षा करवाई जाए। युवा कांग्रेस ने जहां एक दिन का उपवास रखा, वहीं एनएसयूआई ने सद्बुद्धि यज्ञ किया।