इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। अभिनय के साथ यदि मुझे कुछ और करना पसंद हैं तो वह है यात्रा। मैं यदि अभिनय की दुनिया में नहीं आती तो किसी 'ट्रेवल शो' को संचालित करती नजर आती। खैर अब जब में टेलीविजन और फिल्मों को चुन चुकी हूं तो ट्रैवल शो करने के अपने शौक को मैं सड़क मार्ग से सफर तय करके पूरा कर रही हूं। ऐसा नहीं कि मुझे ट्रेवल शो नहीं मिला। जब ट्रेवल शो मिला तो उस वक्त मैं फिल्मों में व्यस्त थी और फिल्म से मैं समझौता नहीं करना चाहती। यह कहना है अभिनेत्री दिगांगना सूर्यवंशी का जो रविवार को निजी प्रवास पर इंदौर आईं।
नईदुनिया से हुई खास चर्चा में उन्होंने अपने करियर और शौक के बारे में बताया। टीवी सीरियल वीर की अरदास वीरा और बिग बॉस के बाद जलेबी, फ्रायडे जैसी हिंदी फिल्म और हिप्पी, सिटीमार, वलयम में अभिनय कर चुकी दिगांगना कहती हैं कि जिस वक्त उन्होंने फिल्मों में जाने का निर्णय लिया उस वक्त कई लोगों ने सलाह दी कि अभी रूक जाओ। चूंकि टीवी सीरियल में मेरी पहचान बन रही थी इसलिए मेरे शुभचिंतक टीवी छोड़ने का मना कर रहे थे। उस वक्त मेरे हाथ में कोई फिल्म थी भी नहीं पर मैं अपने फैसले पर अडि़ग रही और परिणाम बेहतर ही हुआ। कड़ी मेहनत, सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास काम आया और मैं फिल्में कर पाई। जब भी हम कोई कार्य चुनते हैं तो उसके अच्छे और बुरे दोनों पक्ष हमारे हिस्से में आते हैं। मेरे साथ भी यही हुआ। टीवी के मुकाबले फिल्मों में मेहनत ज्यादा है लेकिन मैं मानसिक रूप से उसके लिए तैयार थी।
कोरोना काल में भी मेरे लिए यह बेहतर रहा कि मेरी जितनी फिल्मों सिनेमा हाल में प्रदर्शित होने के लिए बनी थी वे वहीं प्रदर्शित हुई और तेलगु फिल्म सिटीमार तो तीन सप्ताह से सतत सिनेमाहाल में बनी हुई है। आने वाले दिनों में अर्जुन रामपाल के साथ दीगंगना भीमा फिल्म में भी नजर आने वाली हैं। फिल्म और टीवी सिरियल के बारे में दिगांगना कहती हैं कि मैं टीवी सीरियल करना चाहती हूं क्योंकि उससे मैं भावनात्मक रूप से जुड़ी हूं लेकिन डेली सोप नहीं करूंगी क्योंकि वे लंबे चलते हैं। मैं फिल्मों से समझौता नहीं कर सकती।