इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि ICSI Exam Indore। महामारी के कारण द इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेटरीज आफ इंडिया (आइसीएसआइ) ने इस बार सीएस फाउंडेशन की परीक्षा आनलाइन माध्यम से कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभिन्न शहरों में टेस्ट सेंटर बनाए जाएंगे। रिमोट प्राक्टर्ड मोड के माध्यम से भी परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा 13 और 14 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
आइसीएसआइ इंदौर चैप्टर के चेयरमैन सीएस विपुल गोयल ने बताया कि रिमोट प्राक्टर्ड मोड में अगस्त परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र घर या किसी अन्य सुविधाजनक स्थान से लैपटाप और डेस्कटाप के माध्यम से परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा में स्मार्ट फोन और टैबलेट उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। जिन छात्रों के पास लैपटाप या डेस्कटाप नहीं है या साफ्टवेयर और नेटवर्क से संबंधित समस्या है वह छात्र फाउंडेशन की परीक्षा सिलेक्टेड शहरों में बनाए गए टेस्ट सेंटर पर जाकर दे सकते हैं।
इसके लिए उम्मीदवारों को दो तरीकों में से किसी एक के माध्यम से उपस्थित होने का विकल्प दिया जा रहा है। रिमोट प्राक्टेड मोड या परीक्षा केंद्रों के माध्यम से उम्मीदवार अपनी सुविधा अनुसार चयन कर सकते हैं। संस्थान परीक्षा से पहले माक टेस्ट भी आयोजित करेगा ताकि वे परीक्षा से पहले रिमोट प्राक्टर्ड मोड के माध्यम से परीक्षा की सभी आवश्यकताओं से परिचित हो सकें। आइसीएसआइ के रीजनल काउंसिल के सदस्य सीएस आशीष करोडिया ने बताया कि फाउंडेशन का आनलाइन टेस्ट कंप्यूटर आधारित एमसीक्यू संरचना के अनुसार ही रहेगा।
अगस्त में होने वाली इस परीक्षा में चार पेपर होंगे जो दो -दो पेपर के ग्रुप में रहेंगे एवं प्रत्येक पेपर 45 मिनट का होगा। दूरस्थ माध्यम से परीक्षा का संचालन के लिए उम्मीदवारों को अपने लैपटाप या डेस्कटाप में दिए गए लिंक के अनुसार नियत समय पर सेफ परीक्षा ब्राउजर डाउनलोड करना होगा। पर्यवेक्षक या निरीक्षक के द्वारा उम्मीदवारों की लगातार वीडियो और आडियो मोड के माध्यम से निगरानी की जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।