ICSI Congress Indore इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) का 48वां राष्ट्रीय अधिवेशन 17 से 19 दिसंबर को होने जा रहा है। इसकी थीम फ्रॉम ग्रासरूट्स टू ग्लोबल रहेगी। इस संबंध में बुधवार को प्रेस वार्ता की गई। इसमें आइसीएआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गर्ग ने बताया कि अधिवेशन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड पर होगा। इसमें देशभर के लीडर्स हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, वित्त और कार्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और संसदीय और भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शामिल होने की सहमति दी है।
तीन दिवसीय अधिवेशन में राज्यसभा के सदस्य और पूर्व रेलवे, वाणिज्य और उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु, राज्यसभा के सदस्य और पूर्व संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फोंस, राज्यसभा के सदस्य कुमार केतकर, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया, विधानसभा के सदस्य तुलसी राम सिलावट भी शामिल होंगे।
आत्मनिर्भर भारत विषय पर भी होगी बात
फ्रॉम ग्रासरूट्स टू ग्लोबल विषय पर बात करने के लिए देश के टॉप आइअाइएम के निदेशक, आइएएस, उद्योग और अन्य वक्ता भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में भारत में बदलती व्यवस्थाएं एवं आवश्यकता, सुशासन के नियमों का पुनर्लेखन, प्राचीन भारतीय शास्त्रों की खोज, आत्मनिर्भर भारत विषयों पर भी बात होगी। आइसीएसआइ के उपाध्यक्ष सीएस नागेंद्र डी राव और संस्थान के अन्य अधिकारियों ने बताया कि 17 दिसंबर को कार्यक्रम दोपहर दो बजे से शुरू होगा। 19 दिसंबर को दोपहर में समापन होगा। अंबर कंवेंशन सेंटर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के साथ करीब 200 सदस्य ऑफलाइन मोड में शामिल होंगे। वहीं ऑनलाइन मोड के लिए संस्थान ने एक प्लेटफार्म बनाया है। इसकी सहायता से देशभर से करीब चार हजार विद्यार्थी और सीएस सदस्य शामिल होंगे।