इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि), Holi in Indore। इंदौर शहर में दस दिन में ही संक्रमण की दर आठ से बढ़कर 17 प्रतिशत के करीब हो गई है, लेकिन राजनीतिक दलों के नेताओं को प्रशासन द्वारा लगाई जा रही पाबंदियां मंजूर नहीं हैं। खुद जगह-जगह आयोजनों के नाम पर भीड़ जुटाने वाले भाजपा-कांग्रेस के नेता होली पर भीड़ नहीं जुटाने जैसे प्रतिबंध का विरोध कर रहे हैं। हालांकि नेताओं ने बाद में बयान बदल लिए और प्रशासन के कदम को सही बता दिया। भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने अपनी ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों वाली क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी द्वारा लिए गए होली पर पाबंदियों के निर्णय का विरोध किया। शुक्रवार को भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने होलिका दहन पर प्रतिबंध को आपत्तिजनक करार दिया। उमेश शर्मा का समर्थन करते हुए कांग्रेस विधायक मिलने पहुंचे तो शर्मा पलट गए और प्रशासन के निर्णय को उचित ठहरा दिया।
विजयवर्गीय का ट्वीट
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी प्रशासन के निर्णय के विरोध में ट्वीट कर लिखा कि होलिका दहन नहीं करने का आदेश बेहद आपत्तिजनक फैसला है। मेरा आग्रह है कि प्रशासन इस फैसले पर पुनर्विचार करे। इससे जनता की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी।
मोघे ने सीएम को लिखा पत्र
पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने लगे प्रतिबंध को लेकर सीएम को पत्र लिखा है। मोघे ने लिखा, कोरोनाकाल की परेशानी देखते हुए होलिका दहन में लोगों की संख्या को सीमित करते हुए छूट देना उचित होगा।
होली पर लगाए गए प्रतिबंध के विरोध की ऐसे हुई शुरुआत...
भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने फेसबुक और वाट्सएप ग्रुपों पर लिखा, 'होलिका दहन तो होगा। मैं क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय से असहमति व्यक्त करता हूं। मेरे मोहल्ले में कोविड नियम के पालन के साथ पर्व पूजन होगा।' शर्मा ने आगे यह भी लिख दिया, 'जिलाधीश जी, आपका प्रकरण शिरोधार्य, डीआइजी आपका डंडा भी शिरोधार्य।"
फिर पलटे...
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल भाजपा प्रवक्ता से मिलने उनके घर पहुंच गए। कांग्रेस नेताओं ने त्योहार में अवरोध डालने वाले प्रशासन के निर्णय के खिलाफ खड़े होने के लिए शर्मा को धन्यवाद कहा। हालांकि उमेश शर्मा ने रवैया बदल लिया। शर्मा ने नईदुनिया से बात कर कहा, मेरा विरोध व मत व्यक्तिगत था। मेरी सांसद जी और जिलाधीश से बात हुई। प्रतिबंध जनसामान्य के हित में जरूरी है। इसलिए मैं भी प्रतिबंध का समर्थन करता हूं।