Love Jihad in Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर के समीप काजी-पलासिया क्षेत्र में एक और हिंदू युवती लव जिहाद का शिकार बन गई। स्कूल में साथ पढ़ने वाले मुस्लिम युवक ने छात्रा से दोस्ती करने के बाद मतांतरण कर निकाह के लिए दबाव बनाया। छात्रा ने इन्कार किया तो उसे और स्वजन को धमकाने लगा। इससे परेशान छात्रा ने मंगलवार रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद हिंदू संगठन के नेताओं ने नाराजगी जताई और खुड़ैल थाने पहुंच कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने लव जिहाद और छात्रा को आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में अस्मत पुत्र शब्बीर हुसैन को आजाद नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक छात्रा का नाम 18 वर्षीय जया शर्मा निवासी काजी पलासिया है। एसपी (ग्रामीण) हितिका वासल के अनुसार, छात्रा और आरोपित अस्मत एक ही स्कूल में पढ़ते थे। इस दौरान अस्मत हुसैन ने बहला-फुसलाकर जया से दोस्ती कर ली। कुछ दिन बाद वह मतांतरण कर निकाह का दबाव बनाने लगा। छात्रा ने एबी रोड स्थित आर्ट एंड कामर्स कालेज में प्रवेश ले लिया तो अस्मत वहां भी उसका पीछा करने लगा। वह जया को रास्ते में ही रोक लेता था और निकाह के लिए जोर-जबर्दस्ती करता था। उसके खौफ से छात्रा ने कालेज जाना ही बंद कर दिया।
ये बड़े गुनहगार हैं!
छात्रा के पिता ने अस्मत के पिता और दादा को भी पूरी घटना और करतूत बताई थी, लेकिन वे चुप रहे, अगर वे अपने बच्चे को समझाइश देते तो आज एक बेटी अपने सपनों के साथ जिंदा होती...
मान-सम्मान की खातिर चुप रहे स्वजन तो आरोपित का बढ़ गया हौसला
छात्रा ने स्वजन को इस बारे में बता दिया तो पुलिस की मदद लेने के बजाय वे मान-सम्मान की खातिर चुप रहे। इससे अस्मत का हौसला और बढ़ गया। उसने छात्रा को और ज्यादा परेशान करना व धमकाना शुरू कर दिया। उसके खौफ से स्वजन छात्रा को 15 दिन में एक बार, समय और दिन बदलकर कालेज लेकर आते-जाते थे। अस्मत ने छात्रा का पीछा फिर भी नहीं छोड़ा।
फोन पर लगातार आए मैसेज, परेशान होकर छात्रा कमरे में गई और...
मंगलवार को छात्रा के ताऊजी के फोन पर आरोपित अस्मत ने कुछ मैसेज किए। छात्रा ने फोन लिया तो उसने कुछ और मैसेज किए और तत्काल डिलीट कर दिए। इन सबसे परेशान हो चुकी छात्रा थोड़ी देर बाद कमरे में गई और जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे रात करीब 11 बजे इंडेक्स मेडिकल कालेज और फिर बाम्बे अस्पताल ले गए। रात करीब एक बजे जया की मौत हो गई।
पिता को कहा था... तेरी बेटी को उठा ले जाऊंगा
छात्रा के पिता ने कहा कि अस्मत के कारण बेटी परेशान हो चुकी थी। अस्मत उसे धमकाता था कि तुझे बदनाम कर दूंगा। एक बार उन्हें (पिता को) भी रास्ते में रोका और कहा कि तेरी बेटी को उठाकर ले जाऊंगा। पिता ने अस्मत के पिता शब्बीर, दादा हैदर को भी घटना के बारे में बताया, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। छात्रा के पिता चालकेट कारखाना में काम करते हैं। उन्होंने डर के कारण पुलिस को शिकायत नहीं की थी।
मां, पिता और दादा भी आरोपित
एएसपी (ग्रामीण) शशिकांत कनकने के अनुसार, पुलिस ने आरोपित अस्मत के पिता शब्बीर, दादा हैदर, मां को भी आरोपित बनाया है। अस्मत के साथ ही उसके पिता शब्बीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अस्मत का फोन जब्त कर लिया है। डिलीट मैसेज को रिकवर करवाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जाएगी।
घबराए नहीं, पुलिस को शिकायत करें
ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने कहा कि महिला अपराधों के मामले में पुलिस सख्त है। छेड़छाड़ या धमकी से परेशान युवतियां-महिलाएं तत्काल शिकायत करें। पुलिस आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करेगी।