DAVV Indore: स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा 20 मई बाद, 27 अप्रैल तक भर सकेंगे फार्म
DAVV Indore: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत बीए, बीकाम, बीएससी सहित अन्य यूजी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं विश्वविद्यालय ने मई में रखी है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 21 Apr 2023 11:32:18 AM (IST)
Updated Date: Fri, 21 Apr 2023 11:32:18 AM (IST)
DAVV Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) जल्द ही तारीख घोषित कर सकती है। वैसे विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं 20 मई बाद करवाने का फैसला किया है। मगर इन दिनों विद्यार्थियों से परीक्षा आवेदन भरवाए जा रहे हैं। फार्म भरने के लिए विद्यार्थियों को छह दिन का अतिरिक्त समय दिया है। 27 अप्रैल तक भर सकते है। अधिकारियों के मुताबिक कई कालेजों के विद्यार्थियों के नामांकन नहीं हुए थे। इसके चलते आवेदन की तारीख बढ़ाई है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत बीए, बीकाम, बीएससी सहित अन्य यूजी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं विश्वविद्यालय ने मई में रखी है। परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही है। इन दिनों पाठ्यक्रम की परीक्षा का शेड्यूल बनाया जा रहा है। इन परीक्षाओं में करीब 80 से अधिक विषयों के पेपर होंगे। टाइम टेबल बनाने का काम अंतिम चरणों में चल रहा है। विश्वविद्यालय ने उसे पहले विद्यार्थियों से परीक्षा आवेदन मंगवाएं है। 220 कालेजों में पढ़ने वाले 80 हजार विद्यार्थियों को 27 अप्रैल तक परीक्षा फार्म भरना है। उसके बाद 100 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन जमा होंगे, जबकि एक से चार मई के बीच विद्यार्थियों से 750 रुपये लेट फीस वसूली जाएगी।
अधिकारियों के मुताबिक, परीक्षा केंद्र बनाने के लिए कालेजों से बैठक क्षमता के बारे में पूछा गया है। उसके आधार पर केंद्रों के लिए विद्यार्थियों की संख्या तय की जाएगी। इस दौरान परीक्षा को लेकर पेपर तैयार किए जाएंगे। इसके लिए शिक्षकों को निर्देश जारी कर दिए है। यहां तक परीक्षा पर निगरानी रखने के लिए उड़नदस्ते की टीमें भी बनाई जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डा. एसएस शर्मा का कहना है कि स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 20 मई के बाद होगी। इसका टाइम टेबल मई पहले सप्ताह में जारी होगा।