Gopashtami 2023: गोपाष्टमी पर घरों में विराजित लड्डू गोपाल एवं नेवैद्य प्रसाद लेकर पहुचेंगे गोभक्त
Gopashtami 2023: श्रीमद वल्लभाचार्य गोस्वामी द्वारकेशलाल एवं वैष्णवाचार्य गोस्वामी शरणम कुमार के सानिध्य में मनेगा उत्सव।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 15 Nov 2023 09:06:43 AM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Nov 2023 09:06:43 AM (IST)
गोपाष्टमी Gopashtami 2023: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। केशरबाग रेलवे क्रासिंग के पास स्थित अहिल्या माता गोशाला पर सोमवार 20 नवंबर को सुबह 7.30 से दोपहर 2 बजे तक गोपाष्टमी का महापर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर बड़ौदा के श्रीमद वल्लभाचार्य गोस्वामी द्वारकेशलाल महाराज और वैष्णवाचार्य गोस्वामी शरणम कुमार महोदयश्री विशेष रूप से उपस्थित रहकर शहर के गो भक्तों को आशीर्वचन प्रदान करेंगे।
गोशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी, मंत्री पुष्पेन्द्र धनोतिया एवं संयोजक सीके. अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर शहर के सैकड़ों गौ भक्त अपने-अपने घरों में विराजमान लड्डू गोपाल को साथ लेकर आएंगे और गोमाता से मिलन एवं परिक्रमा कराएंगे। सभी भक्तों से गोवंश को 56 भोग परोसने के लिए कम से कम आधा किलो प्रसाद भी साथ लेकर आने का आग्रह किया गया है।
गोभक्तों को पूजन-अर्चन के लिए विद्वान पंडित एवं पूजन सामग्री की निःशुल्क व्यवस्था गोशाला पर ही उपलब्ध रहेगी। बड़ौदा से आने वाले अतिथि संत द्वारकेशलालजी महाराज सुबह 9.30 बजे से अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा भी करेंगे। गोपाष्टमी पर गोवंश के लिए 56 भोग एवं घर के लड्डू गोपाल के साथ परिक्रमा एवं पूजन का यह दुर्लभ प्रसंग होगा।