Gold and Silver Price in MP: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। विदेशों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार रात को सोने और चांदी में एकाएक उछाल देखा गया। बताया जा रहा है कि भारी सट्टेबाजी और निवेशकों की भरपूर खरीदी से सोना 20 डालर उछलकर 1858 और चांदी 25 सेंट उछलकर 23.59 सेंट प्रति औंस पर पहुंच गई। पूर्वी यूरोप में भू-राजनैतिक तनाव बढ़ता दिख रहा है। दरअसल यूक्रेन और रूस में सीधी लड़ाई छिड़ने की आशंका और अमेरिका में बढ़ती महंगाई के चलते निवेशक कीमती धातुओं के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। पिछले सप्ताह अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों की सट्टेबाजी का प्रभाव भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला है। स्वास्तिक इंवेस्ट मार्ट के एनालिस्ट नृपेंद्र यादव के अनुसार इस सप्ताह सोने और चांदी के भाव में तेजी रह सकती है। अप्रैल वायदा सोने में 48400 रुपये पर सपोर्ट है और 49000 रुपये पर प्रतिरोध है।
मार्च वायदा में चांदी में 61200 पर सपोर्ट और 65000 पर प्रतिरोध है। इधर शनिवार को इंदौर हाजर में सोना 450 रुपये उछलकर 50600 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1200 रुपये उछलकर 64 हजार के पार पहुंच गई। इंदौर में चांदी 64700 रुपये प्रति किलो बिक गई। इधर, स्थानीय सराफा बाजार में वैवाहिक सीजन की ग्राहकी भी अच्छी बनी हुई है जिससे भी सोने और चांदी की तेजी को सपोर्ट मिल रहा है। फिलहाल बाजार पूर्णत: विदेशी बाजारों पर निर्भर है। कामेक्स पर सोना 1858 डालर प्रति औंस और चांदी 23.59 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
बंद भाव : इंदौर में सोना केडबरीरवा 50600 सोना (आरटीजीएस) 50700 सोना 22 कैरेट (91.60) 46440 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शुक्रवार को सोना 50150 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 64700 चांदी कच्ची 64800 चांदी (आरटीजीएस) 64900 रु. प्रति किलो पर पहुंच गई। शुक्रवार को चांदी 63500 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा : सोना स्टैंडर्ड 50700, सोना रवा 50600, चांदी पाट 64500, चांदी टंच 64400, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।
रतलाम सराफा : चांदी चौरसा 64500, टंच 64600, सोना स्टैंडर्ड 51300 रवा 51250 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।