Gold and Silver Price in MP: धनतेरस पर सोना 900 रुपये और चांदी 1750 रुपये उछली
Gold and Silver Price in MP : शनिवार को इंदौर के सराफा बाजार में सोना कैडबरी 900 रुपये उछलकर 52200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 1750 रुपये बढ़कर 58400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sun, 23 Oct 2022 03:15:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 23 Oct 2022 08:04:37 AM (IST)
Gold and Silver Price in MP : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर शनिवार देर शाम सटोरियों की सक्रियता नीचे दामों पर बढ़ने के कारण कामेक्स वायदा उछलकर बंद हुआ। कामेक्स पर सोना 28 डालर उछलकर 1656 डालर प्रति औंस और चांदी 74 सेंट उछलकर 19.37 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखा गया। इंदौर में सोना कैडबरी 900 रुपये उछलकर 52200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 1750 रुपये बढ़कर 58400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
हालांकि, इसका धनतेरस की ग्राहकी पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला, क्योंकि धनतेरस पर परंपरागत ग्राहकी का माहौल कई सालों से चला आ रहा है। सराफा बाजार और इंदौर शहर के तमाम बड़े शोरूमों में सुबह से शुरू हुई हलचल देर रात तक बनी रही। कई ज्वेलर्स का कहना है कि इस बार धनतेरस दो दिन होने के साथ ही छुट्टी का दिन होने के कारण बाजारों में अच्छा माहौल देखा गया। दरअसल, डालर की दर में हो रही लगातार बढ़ोतरी से कीमती धातुओं की आयात लागत ऊंची बैठ रही है, जिससे वर्तमान दामों में सोना और चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
इंदौर के बंद भाव - इंदौर में सोना कैडबरी रवा नकद में 52200 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 52000, सोना (91.60 कैरेट) 47630 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 51300 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 58400 रुपये, चांदी कच्ची 58500, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 58400 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 56650 रुपये पर बंद हुई।
रतलाम सराफा बाजार - सोना स्टैंडर्ड 52100 रुपये और रवा 52050 रुपये प्रति दस ग्राम। चांदी चौरसा 58500 रुपये और टंच 58600 रुपये प्रति किलो रही।