Gold and Silver Price in MP: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। यूएस फेड की अति उच्च ब्याज दर मौद्रिक नीति ने 2022 में सोने की कीमतों पर दबाव बना रखा। हालांकि, फेड द्वारा दरों में बढ़ोतरी की श्रृंखला के बावजूद, मुद्रास्फीति 40 साल के उच्च स्तर के करीब बनी रही। उभरते बाजार की मुद्रा में भारी अवमूल्य, निवेशकों को सोने की तरफ आकर्षित करते रहे। बैंक आफ जापान, यूरोपीय सेंट्रल बैंक और यूएस फेड की कठोर मौद्रिक नीति, वैश्विक विकास दर को क्षति पहुंचने की सम्भावना से अनिश्चितता बढ़ रही है। अगले साल भी अगर ब्याज दरें बढ़ती रही तो ग्लोबल अर्थव्यवस्था को नुकसान हो सकता है जिससे हेवन मांग 2023 में बने रहने का अनुमान है।
चीन में बढ़ते कोरोना मामले से एक बार फिर चिंता बढ़ने लगी है जिससे कीमती धातुओं के भाव घरेलू बाजार में अपने उच्चतम स्तरों के करीब पहुंच गए हैं। हालांकि, लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने के बावजूद, अमेरिका के आर्थिक आकड़ो में सुधार और चीन में कोरोना प्रतिबंधों में ढील से कीमती धातुओं की तेज़ी सीमित रही है। स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट के एनालिस्ट नृपेंद्र यादव कहते हैं भारत में पिछले साल की तुलना में इस साल सोने का आयात 35 प्रतिशत ज्यादा रहने का अनुमान है। पिछले एक साल में डालर ने 11 प्रतिशत बढ़त दर्ज की है और 83 रुपये के उच्चतम स्तरों पर पहुंच गया है। बढ़ती ब्याज दरों के कारण भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्था से फण्ड आउटफ्लो बढ़ा है जिससे चालू खाते में बढ़ोतरी हुई है और कीमती धातुओं के भाव को सपोर्ट रहा है।
घरेलू वायदा बाजार में सोने ने साल-दर-साल 12 प्रतिशत और चांदी ने 11 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि हाजिर बाजार में सोने ने करीब 9 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दिया है। 27 दिसंबर 2021 को इंदौर में सोना 49500 रुपये बिका था जो 26 दिसंबर 2022 तक 53900 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 2022 साल के निम्नस्तर के भाव ण1 सितंबर को 53500 रुपये बिकने के बाद फिर बढ़कर 64800 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई जबकि 27 दिसंबर 2021 को चांदी 62800 रुपये बिकी थी। दुनिया में एक बार फिर फैली महामारी के बीच कठोर मौद्रिक निति, कीमती धातुओं में सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ा सकता है। सोमवार को इंदौर स्थानीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में सुधार का रुख जारी रहा। कामेक्स सोना ऊपर में 1798 नीचे में 1797 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.73 नीचे में 22.72 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 53900 सोना (आरटीजीएस) 55700 सोना (91.60 कैरेट) 51020 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 53800 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 64800 चांदी कच्ची 64900 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 69000 रुपये प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 64750 रुपये पर बंद हुई।
रतलाम में चांदी चौरसा 66700, टंच 66800, सोना स्टैंडर्ड 55700, रवा 55650 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।
उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड 54000, सोना रवा 53900, चांदी पाट 64800, चांदी टंच 64700, सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।