
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना के कारण बच्चों की आनलाइन क्लास चल रही है। इस कारण कई लोगों की ठीक से पढ़ाई नहीं हो पा रही। आनलाइन पढ़ाई के कारण 11वीं की एक छात्रा के साथ भी ऐसा ही हुआ। ठीक से तैयारी नहीं होने के कारण मंगलवार को उसका केमिस्ट्री का पेपर बिगड़ गया। दिन भर परेशान रही और शाम को अपने कमरे में जाकर उसने यूट्यूब पर बिना दर्द के आत्महत्या करने का तरीके खोज किया और फिर फांसी के फंदे पर झूल गई।
अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में रहने वाली 16 वर्षीय मनस्वी पुत्री प्रदीप वर्मा ने मंगलवार शाम साढ़े छह बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि वह 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। मंगलवार को वह स्कूल से केमिस्ट्री (रसायन शास्त्र) का पेपर देकर आई थी, जिसके बाद से वह परेशान चल रही थी। स्वजनों ने पूछा तो बताया कि उसका पेपर बिगड़ गया है, आनलाइन क्लास के कारण वह ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाई थी। इसके बाद उसे समझाया कि परेशान मत हो, लेकिन शाम को वह कमरे में गई और पंखे पर फंदा बनाकर लटक गई। थोड़ी देर बाद मां ने देखा तो चिल्लाई। पिता व अन्य लोगों ने उसे फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे।
यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोबाइल की हिस्ट्री से पता चला स्वजनों ने पुलिस को बताया कि छात्रा के मोबाइल में उसकी हिस्ट्री देखी तो पता चला कि उसने यूट्यूब पर आत्महत्या करने के ऐसे तरीके सर्च कर रही थी, जिसमें बिना दर्द के जान जा सके। पुलिस ने मोबाइल जब्त किया है। स्वजनों के बयान के आधार पर उसके सोशल मीडिया अकाउंट चेक किए जाएंगे। शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। हालांकि अभी आत्महत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। घटना स्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची थी।
पुलिस ने छात्रा के कमरे की जांच की है, लेकिन वहां कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। स्वजनों ने बताया कि छात्रा गुजराती कन्या विद्यालय में पढ़ाई कर रही थी। पिता सब्जी बेचने का काम करते हैं। आर्थिक स्थिति सामान्य होने के कारण वह कोचिंग भी नहीं जा रही थी। जान देने के पहले उसने अपनी सहेली को काल कर पढ़ाई को लेकर चर्चा की थी। मनस्वी का एक बड़ा और एक छोटा भाई है। बड़ा भाई राजू नौकरी करता है और छोटा भाई आठवीं कक्षा में है।
जान देने के पहले पता करते हैं तरीके
इस तरह के कई मामले सामने आए हैं, जब लोग आत्महत्या के नए-नए व आसान तरीके ढूंढ़ते हैं। यूट्यूब व इंटरनेट मीडिया पर ढूंढते हैं।
-बीएल मंडलोई, फारेंसिक अधिकारी, इंदौर