Genome Sequencing Machine: इंदौर में डेढ़ वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो पाई जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन
Genome sequencing machine: अभी भी नए वैरिएंट के लिए भोपाल भेजना पड़ रहे सैंपल।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 21 Dec 2023 10:22:15 AM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Dec 2023 10:22:14 AM (IST)
इंदौर में डेढ़ वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो पाई जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन Genome sequencing machine: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। कोविड सहित सभी तरह के वायरस के नए-नए वैरिएंट का पता लगाने के लिए एमजीएम मेडिकल कालेज में जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन लगाई गई है, ताकि जांच के लिए सैंपल अन्य शहरों में ना भेजना पड़े। करीब डेढ़ वर्ष बाद भी यह मशीन शुरू ही नहीं हो पाई है। जिस समय मशीन आई थी, तब जिम्मेदार इसे एक माह में शुरू करने की बात कर रहे थे। इसके लिए अलग से लैब का भी निर्माण किया जा चुका है।
बता दें कि इस मशीन के शुरू होने के बाद वायरस के वैरिएंट का पता लगाने के लिए
इंदौर से
भोपाल और अन्य जगहों पर सैंपल भेजने की परेशान से मुक्ति मिल जाएगी। सैंपल भेजने के कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा कि वैरिएंट में कोई बदलाव आया है या नहीं।
मशीन का उपयोग करने के लिए नेशनल सेंटर फार डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के विशेषज्ञों द्वारा शहर के डाक्टरों को तीन दिन की ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक यह शुरू नहीं हो पाई है।
भोपाल भेजे सैंपल
हाल ही में मालदीव से शहर में आए दो
कोरोना मरीज के सैंपल को भी भोपाल ही भेजना पड़ा है। शहर में फिलहाल किसी भी शासकीय अस्पताल में इस जांच की व्यवस्था नहीं है, जबकि वैरिएंट का पता इंदौर में ही लग सके, इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर मेडिकल कालेज को जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन उपलब्ध करवाई गई है। उस समय उम्मीद जताई जा रही थी कि इसके तुरंत बाद वैरिएंट की जांच इंदौर में ही शुरू हो जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसके शुरू होने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि जांच के लिए जरूरी कैमिकल भी अभी तक यहां नहीं पहुंच पाया है।
मशीन का इंस्टालेशन हो चुका है और स्टाफ की ट्रेनिंग भी हो चुकी है। हमें डबल्यूएचओ से 60 लाख रुपये की मशीन मिली थी। इसे स्थापित करने और कर्मचारियों के प्रशिक्षण की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लगभग छह लाख रुपये मंजूर किए थे। शीघ्र ही मशीन शुरू हो जाएगी।
- डा. संजय दीक्षित, डीन, एमजीएम मेडिकल कालेज