Scrap Center In Indore: शहर में 15 साल पुराने पांच लाख वाहन, इन्हें हटाए बिना कम नहीं होगा प्रदूषण
Scrap Center In Indore: प्रदेश के एकमात्र स्क्रैप सेंटर में प्रतिमाह पहुंच रहे 30 वाहन
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 06 Mar 2023 09:43:19 AM (IST)
Updated Date: Mon, 06 Mar 2023 10:58:53 AM (IST)
Scrap Center In Indore: नवीन यादव, इंदौर। प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में वैसे तो साढ़े 23 लाख से अधिक वाहन पंजीकृत हैं, लेकिन इसमें से पांच लाख वाहन 15 साल की औसत आयु पूरी कर चुके हैं। इन्हें स्क्रैप कर दिया जाए तो शहर का प्रदूषण स्तर करीब 10 अंक तक कम हो जाएगा। इधर सरकार भले ही वाहनों की स्क्रैप पालिसी ले आई है, लेकिन वाहन मालिकों में इसे लेकर कोई रुचि नहीं है। प्रदेश का एकमात्र आधिकारिक स्क्रैप सेंटर डकाच्या में खोला गया है, जहां हर माह औसतन 30 वाहन ही पहुंच रहे हैं।
प्रदेश में सबसे अधिक वाहन इंदौर आरटीओ में पंजीकृत हैं। नए वाहन भी यहीं सबसे अधिक बिकते हैं। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि हमारे रिकार्ड के अनुसार करीब पांच लाख वाहन ऐसे हैं, जो अपनी औसत आयु पूरी कर चुके हैं। प्रदेश सरकार 15 साल पुराने सरकारी वाहनों को हटाने के लिए कड़ा नियम ला चुकी है। 1 अप्रैल से ये वाहन नहीं चलेंगे, लेकिन अब निजी वाहनों के लिए भी स्क्रैप सेंटर खुल गया है। अपने 15 साल पुराने वाहन स्क्रैप करवाने पर लोगों को कई सुविधाों का लाभ भी मिलेगा। नए वाहन पंजीयन शाखा की प्रभारी एआरटीओ अर्चना मिश्रा बताती हैं वाहन जैसे-जैसे पुराने होते जाते हैं, उनके पार्ट्स घिसते जाते हैं। इस कारण प्रदूषण फैलता है। अगर रखरखाव सही न हो तो प्रदूषण कई गुना बढ़ जाता है।
प्रदेश के यह सेंटर भारत सरकार के मेटल स्क्रैप ट्रेड कापोरेशन (एमएसटीसी) और महिन्द्रा एक्सेलो ने संयुक्त रूप से खोला है। एमएसटीसी रिसाइकलिंग प्रालि के एमडी सुमित इस्सर बताते हैं कि हमारी कंपनी ने आधुनिकतम मशीनों वाला सेंटर खोला है। किसी भी वाहन को स्क्रैप करने के दौरान बिलकुल प्रदूषण नहीं होता है। हम वाहन मालिकों को इतनी सुविधा दे रहे हैं कि उन्हें केवल हमारे टोल फ्री नंबर 18002766000 पर संपर्क करना है, इसके बाद हमारी टीम ही उनसे संपर्क कर लेगी।
ऐसी रहेगी प्रक्रिया
इस्सर के अनुसार कोई व्यक्ति अपना वाहन स्क्रैप करवाना चाहता है तो उसे वाहन पोर्टल के माध्यम से आरटीओ एनओसी लानी होगी, जो आनलाइन मिल जाएगी। इससे यह पता चलेगा कि वाहन से कोई अपराध तो नहीं हुआ, उस पर कोई जुर्माना तो नहीं हुआ, कोई चालान या बैंक लोन तो बाकी नहीं है। यह प्रमाण पत्र देने के बाद हमारी कंपनी उस वाहन का मूल्य बता देगी। हाथोहाथ भुगतान कर हम वाहन ले लेंगे। इसके अलावा उसे एक प्रमाण पत्र भी मिलेगा। परिवहन विभाग नए वाहन लेने पर उसे पंजीयन शुल्क में छूट देगा। वहीं निजी वाहन के रोड टैक्स पर 25 प्रतिशत और व्यावसायिक वाहन के लिए 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वाहन निर्माता कंपनी भी पुराने वाहन स्क्रैप करवाने के बाद नए वाहन लेने पर छूट प्रदान करेगी।
शहर में 15 साल पुराने वाहन
मल्टी एक्सेल 7488
गुड्स चार पहिया 7829
गुड्स हेवी 9978
गुड्स थ्रीव्हीलर 5742
सामान्य बस 911
मिनी बस 161
मोटर कैब 890
मैक्सी केब 302
तीन पहिया 7107
मोटर साइकिल 264003
स्कूटर 91334
मोपेड 9481
कार 72382
जीप 3058
ओमनी बस 9313
ट्रैक्टर 9496
(जानकारी 31 जनवरी 2023 तक)