Indore News: विकास यात्रा में पहले आयुष मेलों का होगा आयोजन
Indore News: इंदौर में ग्रामीण हाट बाजार साउथ तुकोगंज में लगेगा मेला।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 03 Feb 2023 01:21:48 PM (IST)
Updated Date: Fri, 03 Feb 2023 01:21:48 PM (IST)
Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंदौर जिले की सभी विधानसभा में विकास यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जाएगी। यात्रा के दौरान सभी विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। यात्रा से पहले जिले के चारों विकासखंड में आयुष मेलों का आयोजन किया जाएगी।
जिले में पांच से 25 फरवरी तक विकास यात्राएं विधानसभा क्षेत्रवार निकाली जाएंगी। जिले के चार विकासखंडों में पहले दिन पांच फरवरी को आयुष मेलों का आयोजन भी किया जाएगा।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारियां ने बताया कि यात्रा के प्रथम दिन पांच फरवरी को आयुष विभाग द्वारा इंदौर ज़िले के चार ब्लॉक देपालपुर, महू, सांवेर, इंदौर में आयुष मेलों का आयोजन किया जायेगा। इसमें आयुर्वेद, होमियोपैथ, यूनानी चिकित्सा पद्धति से निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श एवं निःशुल्क औषधि का वितरण होगा। शिविर में महिला रोग, बाल रोग, जोड़ों के रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, शिरो रोग, चर्म रोग, पेट के रोग, अर्श, भगन्दर व सभी रोगो के उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे।
यहां लगेंगे आयुष शिविर
हर घर-हर दिन आयुर्वेद के रोग प्रतिरोधक त्रिकटू काड़े का वितरण किया जाएगी। चारों विकासखंड में शिविर लगाया जाएगा। कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देपालपुर, सिविल अस्पताल सांवेर, आयुर्वेद औषधालय धारनाका महू तथा ग्रामीण हाट बाजार साउथ तुकोगंज इंदौर में किया जाएगा।