इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन (आइएमए) द्वारा समस्या समाधान की कला विषय पर वेबिनार का आयोजन किया। कार्पोरेट ट्रेनर और लाइफ कोच मोनिका खटवानी ने विषय से संबंधित कई बातें शेयर की। उन्होंने कहा कि लक्ष्यों तक पहुंचने के बीच कई परेशानियां आती हैं। हम जो भी चाहते हैं और हम जो भी दृष्टिकोण रखते हैं वैसा अगर नहीं हो पाते हैं तो हम अकसर ज्यादा सोचने लगते हैं और कई बार ऐसा होता है कि समाधान खोजने की बजाए हम समस्याओं पर ही ध्यान केंद्रित करके रखते हैं। किसी भी समस्या को खत्म करने के लिए सबसे पहले आत्म विश्लेषण जरूरी है। इससे हम अपनी ताकत, कमजोरी, शौक और कौशल को जान सकते हैं। हमें पहले खुद को तलाशना ही समस्या को दूर करने का पहला कदम है।
जीवन के मकसद को ध्यान में रखें
कई बार यह भी देखने को मिलता है कि व्यक्ति को पता ही नहीं होता है कि उसकी समस्याएं क्या है। करियर, रुचि और दूसरों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाना ही कई बार समस्या मान लिया जाता है। इसकी जगह हमें सोचना चाहिए कि जीवन में हमारा मकसद क्या है और इसके बीच में आने वाली समस्याएं क्या-क्या आएगी। हमें यह भी मानकर रखना चाहिए कि समस्याएं जीवन का हिस्सा ले और इससे हम कभी बाहर नहीं निकल सकते। हमें समस्याओं को दूर करने की कला सीखनी होगी। आप समस्याओं को नेगेटिव रूप में न देखे। आप अगर इसे गंभीरता से लेंगे तो आप अपना जीवन नष्ट कर सकते हैं या आबाद कर सकते हैं।
कार्यक्रम में शहर के कई कंपनियों के सीइओ और अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में कई प्रश्न भी पूछे गए जिनका जवाब मोनिका खटवानी ने दिया। उन्होंने सभी से कहा कि कोई काम हो उसे सहजता से ले और बिना तनाव के काम करें। समस्याओं पर हमेशा ध्यान केंद्रित न करके रखें। इससे रोजमर्रा के कामों पर असर पड़ता है और जीवन में सफल होने के रास्ते भी कठिन होते जाते हैं।