Malwa Utsav Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। लालबाग में सात दिनी मालवा उत्सव की रंगारंग शुरुआत बुधवार को हुई। होलकरकालीन परिवेश में सजे मंच पर गुजरात से आए 15 बालिकाओं के दल ने लाल व हरे परिधान में तलवार रास की प्रस्तुति दी। इसमें नारी शक्ति का शौर्य नजर आया। इसमें वास्तविक तलवारों का उपयोग करते हुए राजपूत महिलाएं स्वयं व युद्ध के समय किले की रक्षा कैसी करती थी, इसको दर्शाया गया है।
इंदौर गौरव दिवस महोत्सव के पहले दिन रविंद्रनाट्य ग्रह में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वीडियो राजू पवार #mpnews #indorenews #indoregouravdivas pic.twitter.com/NK5bNTHgVn
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 25, 2022
लोक संस्कृति मंच द्वारा नगर निगम व संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश के सहयोग से इंदौर गौरव दिवस के तहत मालवा उत्सव मनाया जा रहा है। इसके बाद छत्तीसगढ़ के कर्मा जनजाति का साइला कर्मा नृत्य और भील जनजाति का भगोरिया लोकनृत्य हुआ। इसके अलावा बुंदेलखंड अंचल का बधाई नृत्य, गुजरात के डांग जिले से आए समूह ने फाग नृत्य, महाराष्ट्र के सांगली से आए कलाकारों ने धनगर गाजा नृत्य की प्रस्तुति दी।
इंदौर के लालबाग परिसर में मालवा उत्सव की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुई। वीडियो प्रफुल्ल चौरसिया आशु #mpnews #indorenews #malwautsav pic.twitter.com/7ffpR1R033
— NaiDunia (@Nai_Dunia) May 25, 2022