इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। जिले के अर्जुन बरौदा गांव में झंवर कोल्ड स्टोर के संचालक की लापरवाही से खराब हुए लाखों बोरे आलू का हर्जाना न मिलने से किसानों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। भारतीय किसान संघ की अगुआई में किसानों ने कोल्ड स्टोर मालिक की मनमानी के खिलाफ शिप्रा के हाट मैदान पर धरना देने की तैयारी की थी, लेकिन एसडीएम रवीश श्रीवास्तव के समझाने के बाद मान गए। इसी के साथ किसानों ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में हमारे आलू का भुगतान नहीं किया गया तो हम शीतगृह के मालिक अनिल झंवर के घर पर धरना देंगे और एबी रोड पर भी चक्काजाम करेंगे।
बहरहाल एसडीएम ने किसानों को समझाया कि वे स्टोर मालिक से बातचीत कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं। किसान कुछ दिन का समय दें। शनिवार को किसानों के धरना प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम कोल्ड स्टोर पर पहुंचे थे। यहां करीब सौ किसानों के समूह से उन्होंने चर्चा की। इस दौरान स्टोर मालिक अनिल झंवर वहां नहीं पहुंचे। एसडीएम से चर्चा के दौरान किसान संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णपालसिंह राठौर, जिला मंत्री धर्मेंद्र चौधरी, तहसील अध्यक्ष महेश राठौर, पिंगाराम चौधरी सहित कई किसान मौजूद थे।
पीड़ित किसान मंगलसिंह और लखन पटेल का कहना है कि कोल्ड स्टोर संचालक ने बिजली खर्च बचाने के लिए समय से काफी पहले स्टोर काे ठंडा रखने का सिस्टम बंद कर दिया। इस कारण आसपास के एक दर्जन गांवों के किसानों की मेहनत की कमाई सड़ गई। अब या तो स्टोर मालिक हमें अच्छा आलू दे या आलू के बदले पैसा चुकाए। उल्लेखनीय है कि झंवर कोल्ड स्टोर में अर्जुन बरौदा, डकाच्या, पुर्वाड़ाहप्पा, मच्छूखेड़ी, सिलाेटिया, पलासिया, मंडलावदा, बैरागढ़, कदवाली, बरलाई जागीर आदि गांवों के सैकड़ों किसानों का आलू रखा हुआ था, जो खराब हो चुका है। पीड़ित किसानों ने इसकी शिकायत प्रशासन और उद्यानिकी विभाग से कई दिन पहले की थी, लेकिन अब तक उनको राहत नहीं मिली है।