Fake Marksheet Indore: फर्जी मार्कशीट कांड, इंदौर पुलिस ने रुपये देकर डाक्टर बनने वालों को पकड़ा
Fake Marksheet Indore: मनीष राठौर और दिनेश तिरोले 30 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक लेते थे।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 01 Aug 2023 11:34:14 AM (IST)
Updated Date: Tue, 01 Aug 2023 11:34:14 AM (IST)
पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ की तो बताया कि दिनेश और मनीष राठौर शिक्षक है। Fake Marksheet Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। फर्जी मार्कशीट कांड में पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है। पुलिस उन लोगों तक पहुंच रही है, जिन्होंने आरोपितों से रुपये देकर मार्कशीट और डिग्री बनवाई थी। सोमवार रात दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया, जिसमें से एक ने डाक्टर की डिग्री बनवाई थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। डिग्री (फर्जी) का कहां इस्तेमाल हुआ इस संबंध में तहकीकात चल रही है।
विजय नगर थाना प्रभारी रवींद्र गुर्जर के मुताबिक, दिनेश तिरोले और मनीष राठौर को रिमांड पर लिया गया है।पूछताछ के दौरान मुकेश व एक अन्य का नाम सामने आया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ चल रही है।
टीआइ के मुताबिक, मनीष राठौर और दिनेश तिरोले 30 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक लेते थे। सालों से फर्जीवाड़ा चल रहा था। आरोपितों ने एडमिशन लेने गए आशीष श्रीवास्तव नामक छात्र से 10 हजार रुपये की धोखाधड़ी की, तब पूरे रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
इन राज्यों की मार्कशीट बनाना स्वीकारा
पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ की तो बताया कि दिनेश और मनीष राठौर शिक्षक है। दिनेश इंदौर और मनीष उज्जैन में सक्रिय था। मनीष जरुरतमंदों को दिनेश के पास भिजवा देता था। आरोपितों ने बताया कि 8वीं, 10वीं, 12वीं की फर्जी मार्कशीट, ग्रेजुएशन, बी-फार्मा, बीएएमएस, बीएचएमएस बना देते थे। आरोपितों ने दिल्ली, बिहार, यूपी, राजस्थान और पंजाब के बड़े कालेज की मार्कशीट बनाना स्वीकार है। पुलिस अब उन कालेज और स्कूल को भी पत्र लिख रही है जिनके नाम से मार्कशीट व डिग्री बनाई थी।
बैंक खातों की जांच करेगी पुलिस
टीआइ के मुताबिक, मनीष और दिनेश से भारी तादाद में सामग्री मिली है। पुलिस उनके मोबाइल नंबर की जांच करेगी। पता लगाया जाएगा कि कौन-कौन इनके संपर्क में था। साथ में उनके बैंक खातों की भी जांच की जाएगी। जिन लोगों को हिरासत में लिया उनसे भी पूछताछ चल रही है।