Electricity company Indore News: राजस्व संग्रहण बढ़ाने पर बिजली कर्मचारियों को मिलेंगी 'प्रोत्साहन राशि"
Electricity company Indore News: मप्रपक्षेविविकं की बोर्ड बैठक में निर्णय, आज ऊर्जा मंत्री का दौरा।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Thu, 21 Jan 2021 02:13:18 PM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Jan 2021 02:13:18 PM (IST)
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बिजली कंपनी राजस्व संग्रहण बढ़ाने वाले डिवीजन, जोन के कर्मचारियों, अधिकारियों को प्रोत्साहन राशि (इंसेंटिव) प्रदान करेगी। उच्च शिक्षा के लिए इच्छुक कर्मचारियों और अधिकारियों को भी अब आसानी से विभागीय अनुमति दी जाएगी।
उक्त निर्णय बुधवार को मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (मप्रपक्षेविविकं) के चेयरमैन व मप्र के ऊर्जा सचिव आकाश त्रिपाठी की मौजूदगी में निदेशक मंडल (बीओडी) की बैठक में लिए गए। इस प्रोत्साहन योजना के निमित्त कंपनी हर तीन माह में दो डिवीजनों पर राजस्व संग्रहण (सीआरपीयू) बढ़ने पर कर्मचारियों, अधिकारियों पर 10 लाख रुपये खर्च करेगी।
बैठक के दौरान ऊर्जा विभाग, मेंटेनेंस, बिजली कंपनी की अन्य योजनाओं, कर्मचारी कल्याण, उपभोक्ता सेवा आदि के अन्य विषयों पर भी चर्चा हुईं। बैठक में मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने कंपनी की कार्य योजनाओं एवं राजस्व संग्रहण आदि पर प्रकाश डाला। बैठक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के इंदौर दौरे के एक दिन पहले हुई। गुरुवार को मंत्री इंदौर में बिजली अधिकारियों की बैठक कर समीक्षा करेंगे। बिजली कंपनी अब राजस्व बढ़ाने में लगी है। दो दिन पहले ही ऊर्जा विभाग आयकरदाता उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में छूट देने पर रोक लगा चुका है। अब कंपनियां कैसे भी अपना राजस्व बढ़ाना चाहती हैं।
बैठक में निदेशक मनोज झंवर, मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर, कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे, मुख्य अभियंता एसएल करवड़िया, एसआर बमनके, कंपनी सचिव आराधना कुलकर्णी, मुख्य वित्त अधिकारी नरेंद्र बिवालकर आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।