Electricity company Indore News: बिजली बिल वसूली के लिए बाइक नीलाम, मिला आधे से भी कम पैसा
Electricity company Indore News: पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इतिहास में पहली कार्रवाई।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Fri, 19 Mar 2021 10:50:26 AM (IST)
Updated Date: Fri, 19 Mar 2021 10:50:26 AM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Electricity company Indore News। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली के बकाया बिल की वसूली के लिए एक उपभोक्ता की मोटर बाइक नीलाम कर दी। यह पहला मौका है जब बिजली कंपनी ने बकाया वसूलने के लिए संपत्ति नीलाम कर दी। हालांकि उपभोक्ता पर बिजली बिल की जितनी राशि बकाया है, मोटर बाइक की नीलामी से उसका आधा पैसा भी नहीं मिल सका। कंपनी अब अन्य संपत्ति भी कुर्क कर नीलाम करेगी।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ग्रामीण अधीक्षण यंत्री ध्रुवनारायण शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को देपालपुर क्षेत्र में पदेन तहसीलदार कार्यालय पर बाइक की नीलामी की प्रक्रिया हुई। अधीक्षण यंत्री के अनुसार ग्राम जामगोदा चंबल की बिजली उपभोक्ता जानकी बाई पर बिजली बिल के 42 हजार रुपये बकाया हैं। इसकी वसूली के लिए पहले नोटिस दिए गए। बीते दिनों पदेन तहसीलदार विजयकुमार ने बाइक क्रमांक एमपी 09 एनवाय 2487 को कुर्क किया था। कुर्की के बाद उपभोक्ता को बिल जमा करने का समय दिया गया। समय देने व नोटिस देने के बाद भी उपभोक्ता ने बिल जमा नहीं किया तो कुर्क बाइक नीलाम कर दी।
कार्यपालन यंत्री आकाश बंसल के अनुसार नीलामी प्रक्रिया में तीन बोलीदार आए। सबसे ज्यादा 15 हजार 650 रुपये की बोली लगाकर गौतमपुरा के सोमेश कुमार नागेश्वर ने बाइक खरीद ली। बिजली कंपनी ने अब आरटीओ को सूचना देकर बाइक नीलामी खरीदार के नाम रजिस्टर्ड करने के लिए कहा है। चूंकि अब भी बिल की पूरी राशि नहीं वसूली जा सकी है। आगे बकायादार उपभोक्ता की अन्य संपत्ति कुर्क कर शेष बिल की भी वसूली होगी।