इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि । भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) इंदौर का पांच सप्ताह का वार्षिक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का समापन शनिवार को हुआ। इसकी शुुरुआत तीन जुलाई 2021 को हुई थी। महामारी के चलते संस्थान ने पाठ्यक्रम को आनलाइन माध्यम से संचालित किया। इस बार अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों में मिड वेस्टर्न विश्वविद्यालय का स्कूल आफ मैनेजमेंट नेपाल के भी आठ प्रतिभागी शामिल थे।
आइआइएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने कार्यक्रम समापन मौके पर कहा कि प्रतिभागी अपनी असली पहचान को तलाशे। आपको पता होना चाहिए कि आप कौन हो और क्या चाहते हैं। आप चाहे किसी भी पद पर हो लेकिन पहचानने की कोशिश करें कि आप किस कार्य को पूर्ण उत्साह, खुशी और जुनून से करते हैं। इसी पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करें और अपनी पहचान बनाएं।
उन्होंने कहा कि जब आप खुद को पहचानने में सक्षम हो जाते हैं कि आपका जुनून क्या है तो आप और अधिक जानने के लिए उत्सुक होंगे और आप जिस तरह की दुनिया में रहना चाहते हैं उसकी कल्पना करने में सक्षम होंगे। कार्यक्रम में 20 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
हेड़ा कमर्शियल टैक्स प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष
कमर्शियल टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन (सीटीपीए) के चुनाव कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ कराए गए। बिना भीड़ जुटाए और बिना मतदान के सीटीपीए के पदाधिकारियों का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया। 25वीं साधारण सभा में संस्था का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। फिर सर्वसम्मति से द्विवार्षिक चुनाव करवाए गए। केदार हेड़ा को अध्यक्ष चुना गया। हेमंत शाह सचिव, देवेंद्र जैन और सुधीर मिश्रा उपाध्यश्र निर्वाचित हुए।
सहसचिव कमल सोडानी और कोषाध्यक्ष हेमंत जोशी होंगे। सुनील राखेचा पीआरओ निर्वाचित हुए। पांच सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। निर्वाचन अधिकारी अश्विन लखोटिया और चुनाव समिति के सदस्य अनिल जैन व एके गौर ने निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करवाई।