Edible Oil Price in Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। दक्षिण अमरीकी देश अर्जेन्टीना में चालू सीजन के दौरान 500 से 525 लाख टन के बीच सोयाबीन का उत्पादन होने का अनुमान है। नई फसल की छिटपुट कटाई-तैयारी भी आरंभ हो चुकी है। घरेलू बाजार भाव नीचे होने से किसान अपने स्टॉक की बिक्री धीमी गति से कर रहे हैं। वे कीमतों में तेजी आने का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि सरकार एक बार फिर सोयाबीन की बिक्री की रफ्तार तेज करवाने के लिए सोया डॉलर प्रोग्राम शुरू कर सकती है। पिछले दो साल में चार बार यह प्रोग्राम चलाया गया और इसका परिणाम भी सुखद रहा।
अर्जेन्टीना सरकार को डालर की सख्त आवश्यकता है, क्योंकि इसके सहारे ही वह विदेशी कर्ज उतारने एवं अर्थ व्यवस्था को स्थिर रखने में सफल हो सकती है। हालांकि अर्जेन्टीना सरकार ने फिलहाल सोया डालर योजना शुरू करने से इंकार किया है लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि इस प्रोग्राम को लागू करना आवश्यक है। दुनिया के तीसरे सबसे प्रमुख सोयाबीन उत्पादक एवं निर्यातक देश अर्जेन्टीना को सोयाबीन तेल एवं सोयामील के निर्यात से भारी मात्रा में बहुमूल्य विदेशी मुद्रा प्राप्त होती है। वस्तुत: अर्जेन्टीना संसार में सोयातेल एवं सोयामील का सबसे बड़ा निर्यातक देश है। यदि किसानों द्वारा सोयाबीन की बिकवाली की गति धीमी रखी गई तो क्रशिंग-प्रोसेसिंग उद्योग को पर्याप्त मात्रा में कच्चा माल नहीं मिलेगा और सोयातेल तथा सोयामील का उत्पादन एवं निर्यात प्रभावित होगा।
भारत में सोया तेल का सर्वाधिक आयात अर्जेन्टीना से ही होता है। अगले सप्ताह से अर्जेन्टीना में सोयाबीन फसल की कटाई-तैयारी की गति काफी तेज होने वाली है।इस बीच मलेशियाई पाम तेल वायदा में उत्पादन की अनिश्चितताओं के चलते गुरुवार को गिरावट देखी गई। रिपोर्ट के अनुसार उत्पादन 22 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है। बताया जा रहा है कि अभी पाम की मांग सुस्त पड़ी हुई है। इस बीच प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन की कीमतें सुस्त है। अब होली के कारण किसान माल भी कम ला रहे हैं। खाद्य तेल बाजारों में होलीपूर्व का स्टाक व मांग की पूर्ति हो चुकी है।
सोयाबीन तेल इंदौर के भाव में पांच रुपये की नरमी रही। इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 980 से 985 रुपये प्रति दस किलो बिका। हालांकि गुजरात से आपूर्ति तंग होने से और खेरची मांग होने से मूंगफली तेल स्थिर और मजबूत है। आगे होली की छुट्टियों के चलते कीमतों में गिरावट की बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है। हालांकि होली के बाद खाद्य तेल बाजार में एक करेक्शन की उम्मीद की जा रही है। छावनी मंडी में सोयाबीन 4450 से 4600, सरसों निमाड़ी 6100-6200, सरसों मीडियम 5800-6000 और रायडा 4650-4800 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
लूज तेल के दाम - (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1500-1520, मुंबई मूंगफली तेल 1520, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 980-985, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 935-940, इंदौर पाम 1015-1020, मुंबई सोया रिफाइंड 1015, सोया डीगम 935, मुंबई पाम तेल 960, राजकोट तेलिया 2370, गुजरात लूज 1450, कपास्या तेल इंदौर 940 रुपये।
सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव - अवि 4650, बंसल 4625, सोनिक 4650, स्काईलार्क 4600, प्रकाश पीथमपुर 4665, दिव्य ज्योति 4600, महेश देवास 4650, रुचि मांगलिया 4600, प्रेस्टीज 4650, लक्ष्मी 4580, विप्पी 4600, लाभांशी 4675, मित्तल 4650, स्नेहिल 4625, इटारसी सांवरिया 4600, नीमच एमएस 4700, धानुका 4675, धीरेंद्र 4665, प्रोटीन 4675, रतलाम सिंहल 4650, बैतूल 4680, सतना 4685, हरदा सालासर 4650, वर्धमान कालापीपल 4600, खंडवा 4625, मंदसौर सूर्या 4640, हरिओम 4660, पचोर दिव्य ज्योति 4625, ब्यावरा कोरोनेशन 4625, लिविंग शुजालपुर 4655, रामा धर्मपुरी 4600 रुपये
कपास्या खली - (60 किलो भरती) इंदौर 1800, देवास 1800, उज्जैन 1800, खंडवा 1775, बुरहानपुर 1775, अकोला 2800 रुपये।