शहर की गलियों में गूंजने लगा गाना 'चौका लगाएंगे...'
स्वच्छता में चौथी बार नंबर वन आने की तैयारी, नगर निगम अफसरों के मोबाइल की हैलो ट्यून भी बना इं
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 12 Nov 2019 04:00:51 AM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Nov 2019 04:00:51 AM (IST)
स्वच्छता में चौथी बार नंबर वन आने की तैयारी, नगर निगम अफसरों के मोबाइल की हैलो ट्यून भी बना
इंदौर। नईदुनिया प्रतिनिधि
स्वच्छता में हैट्रिक बना चुका इंदौर नगर निगम अब चौथी बार अव्वल आने की तैयारी में है। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निगम ने नया गाना 'चौका लगाएंगे...' तैयार किया है। यह गाना सोमवार शाम से ही निगम के डोर टू डोर कचरा उठाने वाले और उसके अन्य वाहनों में गूंजने लगा। यह गाना निगम अफसरों के मोबाइल की 'हैलो ट्यून' में भी सुनाई दे रहा है।
इस गाने को ख्यात गायक शंकर महादेवन ने गाया है। इसमें निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण के पुराने दो गानों की भी कुछ पंक्तियों को शामिल किया गया है। निगम अधिकारियों के मुताबिक इस गाने के वीडियो के लिए शूटिंग करीब एक माह पहले शहर में हुई है। इसकी रिकॉर्डिंग भी इंदौर में हुई है। पिछले तीन स्वच्छता सर्वेक्षण में निगम चार गाने तैयार कर चुका है।
खिलाड़ियों को लेकर आई बस पर लिखा- 'चौका लगाएंगे हम'
पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर दीवारों पर लिखे गए संदेशों में 'स्वच्छता की हैट्रिक' का संदेश दिया था। इंदौर स्वच्छता में चौथी बार भी अव्वल आएगा, जिसके संदेश शहर में अलग-अलग स्थानों पर लिखे जाएंगे। शहर में भारत-बांग्लादेश के बीच 14 नवंबर को होने वाले टेस्ट मैच के लिए आने वाले क्रिकेट खिलाड़ी जिस बस से सोमवार को एयरपोर्ट से होटल पहुंचे, उस पर भी लिखा था 'इंदौर में है दम, चौका लगाएंगे हम'।