इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Corona News Indore। कोरोना संक्रमित महिला को 4 हजार रुपये कीमत वाला इम्युनोसीन अल्फा इंजेक्शन 60 हजार रुपये में बेचने के आरोप में खजराना थाना पुलिस ने डॉक्टर आमिर खान और एमआर इमरान खान को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने दवा बाजार की एक फर्म का फर्जी बिल भी बना दिया था। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
Corona News Indore: इम्युनोसीन अल्फा काला बाजारी के आरोप में डॉक्टर और एमआर गिरफ्तार#mpnews #indore #crimehttps://t.co/I8Ahn828Zu pic.twitter.com/HTexOU2gI6
— NaiDunia (@Nai_Dunia) April 22, 2021
खजराना थाना टीआइ दिनेश वर्मा के मुताबिक कालिंदी शिवालिका कॉलोनी निवासी दवा कारोबारी जयदीप पुत्र बलराम साधवानी की शिकायत पर डॉक्टर आमिर पुत्र अंसार खान निवासी सिल्वर कॉलोनी और इमरान पुत्र बाबूखान निवासी शाहीबाग कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। साधवानी के मुताबिक उसकी लाइफ विजन के नाम से फर्म है और अस्पताल व मेडिकल स्टोर्स पर दवा सप्लाई करता है। बुधवार दोपहर अंकिता यादव नामक महिला ने उनकी फर्म का एक बिल पेश कर कहा कि इस बीमा कंपनी में पेश करने के लिए इस पर सील और साइन आवश्यक है। जांचने पर पता चला अंकिता द्वारा पेश बिल उनकी फर्म का ही नहीं है। उस पर प्रिंट मोबाइल नंबर और ई-मेल भी फर्जी था। सामान्यतः 4 हजार रुपये में मिलने वाला इम्युनोसीन अल्फा इंजेक्शन 60 हजार रुपये में बेचा गया था।
अंकिता ने बताया उसकी बहन प्रीति रोतला रिंग रोड़ स्थित मयूर अस्पताल में भर्ती हुई थी। 25 मार्च को डॉक्टर ने इम्युनोसीन अल्फा इंजेक्शन लगाने की सलाह दी। ड्यूटी डॉक्टर आमिर ने 60 हजार रुपये में इंजेक्शन मुहैया करवाया था। साधवानी ने बिल पर प्रिंट नंबर पर कॉल किया तो इमरान से बात हुई और कहा वह इन्फोलेबल फर्म में एमआर है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आमिर बीयूएमएस डॉक्टर है और मयूर अस्पताल में असिस्टेंट ड्यूटी डॉक्टर के पद पर नौकरी करता है। इसके पूर्व वह स्वर्णबाग कॉलोनी में हेल्प प्लस क्लिनिक संचालित करता था।