Indore News: जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव की कार टकराई, घायल
Indore News: गाय को बचाने के लिए अचानक मोड़ने से कार का संतुलन बिगड़ा और कार सड़क छोड़कर नीचे उतर गई।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 30 Mar 2021 09:58:28 PM (IST)
Updated Date: Tue, 30 Mar 2021 09:58:28 PM (IST)

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। मंगलवार को यादव ग्राम पिवड़ाय में एक कार्यकर्ता के घर जा रहे थे। कार के सामने आई गाय को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी सड़क से उतरकर खेत के किनारे लगे बिजली के खंबे से टकरा गई। कार के एयरबैग खुल गए। दुर्घटना में ड्राइवर घायल हुआ है। यादव को सिर में हल्की चोट आई। दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
कंपेल थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि जहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई वहां सड़क का स्तर आस-पास के खेतों से करीब आठ से 10 फीट ऊपर है। पता चला है गाय को बचाने के लिए अचानक मोड़ने से कार का संतुलन बिगड़ा और कार सड़क छोड़कर नीचे उतर गई। बाद में नीचे खेत के किनारे बने बिजली के खंबे से टकरा गई।
घर के बाहर टहल रहे युवक को चाकू मारा
नंदा नगर निवासी 35 वर्षीय रमेश पुत्र शिवचरण सेन ने पड़ोसी पंकज उर्फ शानू और कुणाल भंडारी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करवाया है। परदेशीपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, रमेश शनिवार रात करीब 11:30 बजे घर के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान कुणाल और पंकज आए और विवाद करने लगे। पंकज ने रमेश को चाकू मार दिया। शोर मचाने पर आरोपित भाग गए।
दवा दुकान में चोरी
गणेश विहार निवासी 27 वर्षीय यश दुबे ने राऊ पुलिस थाने में दवा दुकान में चोरी की शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक, यश ने बताया कि शनिवार रात आठ बजे दुकान बंद कर वह घर गया था। दूसरे दिन शाम को करीब पांच बजे दुकान खोली तो चोरी का पता चला। चोर काउंटर के ड्राज में रखे 30 हजार रुपये चुरा ले गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला बदमाश डीवीआर भी ले गए।