Saibaba Padyatra Indore: 425 किलोमीटर की पदयात्रा 13 दिनों में तय कर भक्त पहुंचेंगे इंदौर से शिर्डी
Saibaba Padyatra Indore: तीन संस्थाएं निकालेगी इंदौर से शिर्डी पदयात्रा। कोई बस से तो कोई पैदल पदयात्रा कर पहुंचेगा साईं बाबा के दरबार। इस वर्ष मूक-बधिर बच्चे भी बस यात्रा कर रहे हैं। यात्रा में बुजुर्गों के साथ-साथ महिलाएं व बच्चे भी बड़ी संख्या में अपना पंजीयन करा रहे हैं।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 30 Nov 2022 09:14:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Nov 2022 09:14:00 AM (IST)
Saibaba Padyatra Indore इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर की तीन संस्थाएं इंदौर सहित मध्यप्रदेश के भक्तों के लिए धार्मिक यात्रा का आयोजन करने जा रही है। इन संस्थाओं द्वारा निकाली जा रही इंदौर से शिर्डी पदयात्रा में हजारों भक्त शामिल होकर अपनी यात्रा बस एवं पैदल तय कर शिर्डी बाबा के दरबार पहुंचेंगे। तीनों ही संस्थाओं के कार्यालय पर रजिस्ट्रेशन का दौर जारी है। सैकड़ों भक्त अपना पंजीयन भी करा चुके हैं। 425 किलोमीटर की पदयात्रा 13 दिनों तक आयोजित की जाएगी, वहीं एक समिति द्वार बस द्वारा तीन दिवसीय यात्रा निकाली जा रही है।
श्री इंदौर शहर साईं भक्त सेवा समिति, श्री देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति एवं छत्रीबाग जन सेवा समिति द्वारा इंदौर से शिर्डी पदयात्रा व बस यात्रा का आयोजित की जा रही है। इसमें इंदौर सहित पूरे मध्यप्रदेश के भक्त शामिल होंगे। वहीं इस वर्ष मूक-बधिर बच्चे भी बस यात्रा कर रहे हैं। शिर्डी पहुंचकर सभी के लिए सुख, समृद्धि की मंगलकामना करेंगे। सेवा समिति अध्यक्ष छोटू शुक्ला, प्रकाश तोमर एवं राजेंद्र गर्ग ने बताया कि पदयात्रा 25 दिसंबर से छह जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए भक्तों का पंजीयन कार्यालय पर किया जा रहा है। समभाव व सद्भाव के उद्देश्य से निकाली जाने वाली यात्रा में बुजुर्गों के साथ-साथ महिलाएं व बच्चे भी बड़ी संख्या में अपना पंजीयन करा रहे हैं।
साईं सोशल भक्त समिति अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर, सूरज ठाकुर एवं भूपेंदर चोपड़ा ने बताया कि कोरोना काल के दो वर्ष बाद तीन दिवसीय धार्मिक यात्रा आयोजित की जा रही है। चार से सात जनवरी तक आयोजित होने वाली इस यात्रा में भक्तों के साथ 150 मूक-बधिर बच्चें भी शामिल रहेंगे। खातीपुरा समिति कार्यालय से बस द्वारा यह यात्रा चार जनवरी को रात आठ बजे इंदौर से रवाना होगी। 5 जनवरी को शेगांव में गजानंद महाराज एवं घृष्णेश्वर महादेव के दर्शन करने के पश्चात यात्रा शिर्डी के लिए प्रस्थान करेंगी। जहां 6 जनवरी को भक्त शिर्डी पहुंचकर सांई बाबा से शहर की खुशहाली समृद्धि के लिए मंगल कामना करेंगे। 7 जनवरी को भक्त सकुशल वापस लौटेंगे।
छत्रीबाग जन सेवा समिति एवं सांई आसरा एवं पदयात्रा संरक्षक रज्जू पंचोली, अध्यक्ष रमेश मोटवानी ने बताया कि 13 दिवसीय पदयात्रा महोत्सव इस वर्ष 23 दिसंबर से 4 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। भक्तों ने इस वर्ष पदयात्रा महोत्सव के दौरान मानव सेवा कार्य करने के साथ ही इंदौर से शिर्डी तक के मार्ग में राहगीरों को रक्तदान-महादान करने का संदेश भी दिया जाएगा। इंदौर से शिर्डी पदयात्रा के लिए पंजीयन किया जा रहा है।