इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Hello Naidunia Indore । आम तौर पर यह धारणा है कि डेंगू के मच्छर केवल दिन में ही काटते हैं और वे दो-ढ़ाई फिट से अधिक उंचे नहीं उड़ पाते लेकिन यह बातें निराधार हैं। मादा एडीज मच्छर डेंगू, चिकनगुनिया या जीका वायरस का वाहक है। यह मच्छर रात में भी काट सकते हैं। सुबह और शाम के वक्त डेंगू के मच्छर अधिक काटते हैं और ये मच्छर केवल के इंसानों को ही काटते हैं। इनके लार्वा घरों की छत पर भी मिलते हैं जिससे यह बात साफ हो जाती है कि यह उंचाई तक उड़ सकते हैं। डेंगू के मच्छर का हेबीटाट किसी पात्र में भरा पानी है जहां ये अपने अंडे देते हैं। डेंगू से संबंधित यह और ऐसी ही कई जानकारियां जिला मलेरिया अधिकारी डा. दौलत पटेल ने मंगलवार को आयोजित हेलो नईदुनिया कार्यक्रम में दी।
डेंगू मलेरिया का प्रकोप, कैसे पहचाने लार्वा, कहां करें शिकायत विषय पर हुए हेलो नईदुनिया कार्यक्रम में डा. दौलत पटेल ने पाठकों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि डेंगू और मलेरिया के मच्छरों को नहीं पनपने देना निगम प्रशासन के अलावा नागरिकों की भी जिम्मेदारी है और इसके लिए जरूरी है कि घर में व घर के आसपास पानी जमा न होने दें और स्वच्छता का ध्यान रखें।
पाठकों के सवाल और अधिकारी के जवाब
सवाल- घर के आसपास गड्ढ़ों में पानी भरा होने से मच्छर पनप रहे हैं इसकी शिकायत कहां करें? - राजू अग्रवाल, देवास व राजेंद्र जैन, इंदौर
जवाब- इस समस्या के निदान के लिए नगर निगम, पंचायत में शिकायत करें। झोनल अधिकारी को भी शिकायत कर सकते हैं और मलेरिया आदि फैलने पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के हेल्पलाइन नंबर 0731-2537253 पर सूचना दे सकते हैं।
सवाल- डेंगू के लक्षण और उपचार क्या है तथा डेंगू के मच्छर की पहचान कैसे करें? -असलम दिलावत, हरसोद कलां,
जवाब- तेज बुखार आना, शरीर पर चित्ते होना, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों में दर्द हो तो यह डेंगू के लक्षण हो सकते हैं। डेंगू के मच्छर के शरीर पर सफेद निशान होते हैं और इसके लार्वा व प्यूपा साफ पानी में देखे जा सकते हैं।
सवाल- डेंगू की जांच क्या निशुल्क भी होती है? -कुलदीप सिंह, इंदौर
जवाब- एमवाय अस्पताल और पीसी सेठी अस्पताल में इसकी जांच निशुल्क होती है। डाक्टरी सलाह से ही इसकी जांच कराएं अौर प्लेटलेट्स का कम होना डेंगू होने का प्रमाण नहीं। किसी अौर कारण से भी प्लेट लेट्स कम हो सकते हैं।
सवाल- गंदे पानी के कारण होने वाली बीमारियों से कैसे बचें? - हुकुमचंद कटारिया, सनावद
जवाब- घर में और आसपास पानी जमा नहीं होने दें। यदि कहीं पानी भरा हो तो उसमें थोड़ा सा तेल डालकर लकड़ी आदि से हिला दें ताकि तेल पूरे पानी में फैल जाए। इससे लार्वा पनप नहीं पाएंगे। मच्छरों के काटने से खुद को बचाएं।
सवाल- डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए क्या-क्या करें? - वेदप्रताप आर्य, इंदौर
जवाब- घर में या आसपास पानी जमा न होने दें। शरीर को ढ़ंक कर रखें, मच्छरों से बचाव के लिए सोते वक्त मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, मच्छरों को भगाने वाली अगरबत्ती आदि लगाएं, नगर निगम को सूचना देकर अपने क्षेत्र में दवाई का छिड़काव कराएं।
सवाल- घर के बगीचे में भी क्या डेंगू-मलेरिया के मच्छर पनप सकते हैं और दोनों मच्छरों में अंतर क्या है? -भगवानदास कासट, इंदौर
जवाब- बगीचे में यदि पानी नहीं भरा रहता है तो डेंगू के मच्छर नहीं पनपेंगे। मलेरिया के मच्छर साफ या गंदे किसी भी तरह के फैले हुए पानी में पनपते हैं। डेंगू के मच्छर के शरीर पर सफेद निशान होते हैं और मलेरिया के मच्छर के पंख पर अलग-अलग रंग के निशान होते हैं।