Dengue in Indore: डेंगू ने तोड़ा पिछले साल का रिकार्ड, सबसे ज्यादा मरीज शहरी क्षेत्र में
Dengue in Indore: जागरूकता अभियान का नहीं नजर आ रहा कोई असर।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Mon, 09 Oct 2023 07:59:26 AM (IST)
Updated Date: Mon, 09 Oct 2023 12:11:19 PM (IST)
जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। HighLights
- जागरूकता अभियान का भी कोई खासा असर नजर नहीं आ रहा है।
- इस बार डेंगू के मरीजों की संख्या ने पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिया है।
- गत वर्ष डेंगू के 242 मरीज मिले थे, लेकिन इस वर्ष अभी तक इनकी संख्या 243 पहुंच गई है।
Dengue in Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। जागरूकता अभियान का भी कोई खासा असर नजर नहीं आ रहा है। इस बार डेंगू के मरीजों की संख्या ने पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिया है।
गत वर्ष डेंगू के 242 मरीज मिले थे, लेकिन इस वर्ष अभी तक इनकी संख्या 243 पहुंच गई है। इनमें 151 पुरुष, 92 महिला और 26 बच्चे शामिल हैं। प्रतिदिन
डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं, जबकि अभी वर्ष समाप्त होने में तीन माह शेष हैं। इधर, अधिकांश मरीज शहरी क्षेत्र में ही मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी डेंगू से बचाव के लिए घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।
अभी तक स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा 68 हजार घरों का सर्वे किया जा चुका है। इनमें से 1505 घरों में लार्वा पाया गया, जिसे नष्ट करने की कार्रवाई की गई। विशेषज्ञों के मुताबिक, डेंगू में मरीज को तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों में दर्द होना, उल्टी आना और मसूड़ों से खून निकलना आदि लक्षण होते हैं। यदि ऐसे कोई लक्षण पाए जाते हैं तो विशेषज्ञ की सलाह लें।