Diwali Market Indore: इंदौर में बढ़ी डाइनिंग टेबल की मांग
Diwali Market Indore: काेराेना महामारी के बावजूद लाेगाें में दिवाली काे लेकर भारी उत्साह है अौर इससे बाजाराें में रौनक लौट रही है।
By sameer.deshpande@naidunia.com
Edited By: sameer.deshpande@naidunia.com
Publish Date: Mon, 09 Nov 2020 06:02:01 PM (IST)
Updated Date: Mon, 09 Nov 2020 06:02:01 PM (IST)
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। त्योहारों के मौजूदा सीजन में शहर का फर्नीचर कारोबार रफ्तार पकड़ने लगा है। करीब-करीब सभी तरह के फर्नीचर बिक रहे हैं, लेकिन डाइनिंग टेबल की मांग सबसे ज्यादा बताई जा रही है। खास तौर पर चार सीटर डाइनिंग सेट की बिक्री बढ़ी है।
भारत लाइफस्टाइल के सह-संस्थापक एवं चेयरमैन प्रेम रामचंदानी ने बताया कि मोटे तौर पर बिजनेस ठीक चल रहा है। शहर का फर्नीचर सेक्टर कोविड-19 की मुश्किलों से उबर रहा है। उन्होंने कहा, 'बिक्री बढ़ने लगी है। सभी तरह के फर्नीचर बिक रहे हैं, खास तौर पर डाइनिंग सेट्स और सोफा की मांग ज्यादा है। हमें उम्मीद है कि दिवाली तक अच्छा-खासा बिजनेस हो जाएगा, लेकिन यदि पिछले साल से तुलना करें तो इस साल त्योहारों के मौके पर करीब 20 प्रतिशत कम कारोबार की संभावना है। फिर भी चीजें सकारात्मक दिशा में जाती नजर आ रही हैं।
महिदपुर वाला फर्नीचर के डायरेक्टर आदनान राजा ने कहा कि उन्हें धनतेरश के दिन अच्छी बिक्री की उम्मीद है। बीते रविवार को काफी अच्छा बिजनेस हुआ। उन्होंने कहा, 'इस साल त्योहारों में डाइनिंग सेट्स की बिक्री ज्यादा हो रही है। फोर-सीटर और सिक्स-सीटर डाइनिंग सेट्स की तगड़ी मांग है। चार सीटर में इसकी रेंज 12 हजार रुपये से शुरू होती है, जो स्टील के बने होते हैं। सागवान से तैयार डाइनिंग सेट्स की रेंज 25 हजार रुपये से शुरू होती है। आदनान राजा का भी कहना है कि इस साल त्योहारों के मौके पर उनका बिजनेस पिछले साल के मुकाबले 10-20 प्रतिशत कम रह सकता है, फिर भी यह उम्मीद से ज्यादा है।
गारमेंट शोरूम में ग्राहकों की भीड़
त्योहारों के सीजन में शहर के बड़े गारमेंट शोरूम में चहल-पहल बढ़ गई है। जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है, गारमेंट शोरूम में ग्राहकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। शहर के मशहूर गारमेंट शोरूम ए3 के डायरेक्टर गिरीश अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के लांछा और कोट-पैंट की बिक्री ज्यादा हो रही है। बड़ों के कपड़ों में कुर्ता-पायजामा और पार्टी वियर शर्ट की मांग ज्यादा है। शहर में ए3 के तीन शोरूम सत्य साईं चौराहा, जंजीरवाला चौराहा और जेल रोड चौराहा पर हैं। अग्रवाल ने कहा, 'समग्र तौर पर यह साल चुनौतियों से भरा रहा, लेकिन त्योहारों के सीजन में अच्छा बिजनेस हो रहा है। उम्मीद है कि कुल कारोबार के मामले में हम पिछले साल के स्तर पर पहंुच जाएंगे।