इंदौर। नईदुनिया प्रतिनिधि। वैक्सीन से लेकर गरीबों को बांटी जाने वाली सरकारी राहत सामग्री तक का राजनीतिकरण हो रहा है। जबकि आम नागरिकों के टैक्स के पैसों से राशन और वैक्सीन आ रहे हैं। ऐसे में राशन की दुकानों पर और वैक्सीन सेंटरों पर भाजपा के नेताओं को होर्डिंग कैसे लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने संभागायुक्त डा.पवन कुमार शर्मा से यह सवाल किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर श्रेय देना ही है तो वैक्सीन और राशन की दुकानों पर बोर्ड लगाया जाए कि भारत के नागरिकों और करदाताओं की ओर से ये राहत समाज को मिल रही है।
कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार दोपहर संभागायुक्त कार्यालय में ज्ञापन लेकर पहुंचा था। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के साथ पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल व अन्य नेता प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।
कांग्रेस नेताओं ने संभागायुक्त से कहा कि बीते दिनों वार्ड स्तर पर बनाई क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी में शामिल किए गए अपराधियों और उन पर दर्ज प्रकरणों की सूची भी आपकों सौंपी गई थी। इसके बावजूद अब तक अपराधियों को कमेटियों से नहीं हटाया गया है। क्या प्रशासन भी अपराधियों को प्रश्रय देने की मंशा रखता है। कांग्रेस नेताओं ने शिकायत की सरकारी परिसरों के टीकाकरण सेंटरों पर भी भाजपा नेताओं ने अपने होर्डिंग टांग दिए हैं। सरकारी परिसरों और सरकारी वैक्सीन का राजनीतिकरण कैसे होने दिया जा रहा है। क्या भाजपा नेता अपने पैसों से वैक्सीन खरीदकर लगवा रहे हैं। इसी तरह सरकारी राशन की दुकानों पर भी भाजपा के होर्डिंग लगा दिए गए हैं। इसे रोका जाए।
वैक्सीन को लेकर ज्ञापन
वैक्सीनेशन की धीमी गति को लेकर कांग्रेस नेताओं ने संभागायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में मांग लिखी कि एक ही वैक्सीन की तीन कीमतें क्यों रखी जा रही है। केंद्र सरकार के लिए अलग राज्य सरकार के लिए अलग और निजी अस्पतालों में लोगों को अलग कीमत पर वैक्सीन मिल रही है। दिसंबर तक वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिए रोज एक करोड़ वैक्सीन लगना है। ऐसे में सभी के लिए वैक्सीन मुफ्त की जाना चाहिए। प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस सचिव राजेश चौकसे, व्यापारी प्रकोष्ठ के शैलेष गर्ग, चिंटू चौकसे व अन्य उपस्थित थे।
पटवारी की जुबान फिसली - शहर में रोज एक करोड़ टीके लगाने की मांग
संभागायुक्त को ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस नेता जीतू पटवारी की जुबान मीडिया से बात करते हुए फिसल गई। कैमरों के सामने बयान दे रहे पटवारी ने कहा कि हमने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर इंदौर में रोज एक करोड़ वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग की है। हालांकि पटवारी भूल गए कि इंदौर की जनसंख्या 35 लाख है।