Indore News: भगवान महावीर के निर्वाण महामहोत्सव मनाकर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया
Indore News: भगवान महावीर के निर्वाण महोत्सव पर पूर्णमति ने कहा, महावीर ने हमें जो राह दिखाई उस पर ही सबको चलना है। महावीर का हर सिद्धान्त कल्याणकारी है। दिगंबर जैन पंचायती मंदिर छावनी में १००८ महावीर भगवान के मोक्ष कल्याणक मनाया गया।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 26 Oct 2022 09:05:08 AM (IST)
Updated Date: Wed, 26 Oct 2022 09:05:08 AM (IST)
Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अपनी बुद्धि, प्रज्ञा और ज्ञान को जागृत करने का दिन दीपावली कहलाता है। जलता हुआ दीपक धरा और गगन के मिलन का प्रतीक होता है। दीपावली के पूर्व आपने घर, प्रतिष्ठान में तो सफाई की लेकिन अपने अंदर शुद्धता, वह विशुद्धि कब आएगी जब कर्मों को रहने के लिए एक भी कोना ना मिले।
यह बात दलाल बाग में अपने चातुर्मास की पूर्णता और महावीर निर्वाण के अवसर पर आर्यिका पूर्णमति माता ने कही। उन्होंने कहा कि महावीर ने हमे जो राह दिखाई उस पर ही सबको चलना है। महावीर का हर सिद्धान्त कल्याणकारी है। त्याग की राह पर चलकर ही सब पाया जा सकता है।सर्व कल्याण की राह पर चले। आदिनाथ दिगंबर जैन धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट छत्रपति नगर के चातुर्मास संयोजक विपुल बांझल व सचिन सुपारी ने बताया कि बुधवार को कार्तिक मास की अमावस्या पर भगवान महावीर के निर्वाण महामहोत्सव मनाकर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। इस अवसर पर शांति धारा पूजन विधान की क्रिया विधिकारक द्वारा सम्पन्न करवाई गई। दिगंबर जैन पंचायती मंदिर छावनी में १००८ महावीर भगवान के मोक्ष कल्याणक मनाया गया। इस शुभ अवसर पर निर्वाण लाडू अनन्तनाथ जिनालय छावनी मे श्रीचरणों में अर्पित किए गए।
प्रवक्ता एमके जैन एवं देवेन्द्र सेठी ने बताया कि दोनों जिनालयों में में बड़ी संख्या में भक्त जुटे। इस मौके पर महावीराष्टक के सामूहिक वाचन के साथ लाडू अर्पित किया गया।
102 साल पुराने कांच मन्दिर में हुआ आयोजन
भगवान के मोक्ष कल्याणक का शहर के 102 साल पुराने कांच मंदिर में हुआ। इस अवसर सैंकड़ों समाज उपस्थित थे। समाजजनों ने बताया कि भगवान को निर्वाण कार्तिक अमावस्या को सुबह के समय प्राप्त हुआ था। जैन समाजजन पहले निर्वाण और उसके बाद दीपावली पूजन करते है।