DAVV Indore: बीबीए और बीसीए के पांचवें सेमेस्टर की विशेष परीक्षा चार सितंबर से
DAVV Indore: विश्वविद्यालय ने जारी किया टाइम टेबल, महीनेभर में आएगा परिणाम, दस दिन के भीतर खत्म हो जाएगी दोनों पाठ्यक्रम की परीक्षा।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Mon, 28 Aug 2023 08:46:51 PM (IST)
Updated Date: Mon, 28 Aug 2023 08:46:51 PM (IST)
DAVV Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम की विशेष परीक्षा आयोजित की है। पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें नियमित के अलावा एटीकेटी वाले विद्यार्थी भी सम्मिलित हो सकेंगे। चार सितंबर से पेपर होंगे। परीक्षा दस दिन के भीतर खत्म होगी। अधिकारियों के मुताबिक, विशेष परीक्षा का रिजल्ट महीनेभर में घोषित किया जाएगा। इसके लिए मूल्यांकन केंद्र को निश्चित समय में कापियां जांच कर देना होगी।
बीबीए और बीसीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश ले रखा है, मगर कई छात्र-छात्राओं के पांचवें और छठे सेमेस्टर के कुछ विषय रुके हुए हैं। विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए विश्वविद्यालय ने बीबीए और बीसीए पांचवें सेमेस्टर की विशेष परीक्षा की घोषणा की है। इसके पेपर 4 सितंबर से 11 सितंबर तक होंगे। वहीं, बीबीए हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा 4 से 13 सितंबर के बीच होगी।
परीक्षा खत्म होते ही शुरू होगा मूल्यांकन
इन दिनों विद्यार्थियों से आवेदन मंगवाए गए हैं। विशेष परीक्षा के लिए केंद्र भी बनाए गए हैं। साथ ही उड़नदस्ते की टीम को केंद्रों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि बीबीए-बीसीए की परीक्षा खत्म होते ही मूल्यांकन केंद्र को उत्तरपुस्तिका जांचने का काम शुरू करना है, क्योंकि बीस दिनों में विद्यार्थियों के अंक आइटी सेंटर को देना है, ताकि अक्टूबर के पहले सप्ताह तक रिजल्ट जारी किया जा सके।