इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,DAVV Indore News। कोरोना की वजह से भले ही पिछले शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) ने अपने विभागों में मेरिट के आधार पर दाखिला दिया था, लेकिन इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी पुरानी प्रक्रिया अपना सकता है। प्रवेश के लिए कामन एंट्रेस टेस्ट (सीईटी) करवा सकता है। अधिकांश विभाग ने प्रवेश परीक्षा पर सहमति जताई है। बताया जाता है कि परीक्षा मई के आखिरी या जून पहले सप्ताह में आयोजित हो सकती है। फिलहाल अंतिम फैसला अगले कुछ सप्ताह में लिया जा सकता है, क्योंकि इन दिनों फिर संक्रमण बढ़ने लगा है। अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण की स्थिति देखने पर परीक्षा की तारीख निर्धारित की जाएगी।
बीते साल विश्वविद्यालय ने जून में सीईटी आनलाइन करवाने की रूपरेखा बनाई थी, जिसमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के जरिए परीक्षा करवाना तय किया था। मगर कोरोना की वजह से परीक्षा करवाना संभव नहीं हो सका। यहां तक एनटीए ने अगस्त से सितंबर के बीच परीक्षा करवाने को लेकर डीएवीवी को तारीख दी, लेकिन सत्र पिछड़ा देख विश्वविद्यालय ने मेरिट आधार पर प्रवेश देना तय किया। करीब 12 विभाग 33 कोर्स की 2165 सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया। इस बार भी विश्वविद्यालय ने इतने विभागों के लिए सीईटी करवाने पर जोर दिया है। मार्च में प्रवेश परीक्षा को लेकर अनपौचारिक बैठक हो चुकी है, जिसमें विभागाध्यक्षों ने परीक्षा पर सहमति दी है। कुलपति डा. रेणु जैन भी प्रवेश परीक्षा के पक्ष में दिखाई दे रही है। मीडिया प्रभारी डा. चंदन गुप्ता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की तैयारियों जल्द ही शुरू होगी। परीक्षा का तरीका आनलाइन या पारंपरिक स्थिति के आधार पर तय किया जाएगा। वैसे आनलाइन सीईटी के लिए इस बार भी एनटीए को प्राथमिकता देंगे।
प्लेसमेंट के लिए प्रवेश परीक्षा जरूरी
प्रवेश परीक्षा करवाने के पीछे एक ओर महत्वपूर्ण कारण यह है कि पिछले साल प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों ने विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया के बारे में पूछा था। प्लेसमेंट अधिकारी अवनीश व्यास और डा. निशिकांत वाइकर के मुताबिक मेरिट आधार पर प्रवेश उन्हीं विद्यार्थियों को मिलता है, जो शैक्षणिक गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करते है। मगर प्रवेश परीक्षा के जरिए विद्यार्थियों का ओवरआल परफॉर्मेंस परखा जाता है। यह प्लेसमेंट के दौरान काफी फायदेमंद रहता है। कंपनियां भी प्रवेश परीक्षा से सिलेक्ट विद्यार्थियों को नौकरियों के अवसर प्रदान करती है। इस लिहाज से परीक्षा के जरिए प्रवेश देना उचित रहेगा।