DAVV Indore: बीकाम सेकंड ईयर के विद्यार्थियों को शाम पांच बजे तक जमा करना होगी कापियां
DAVV Indore: 15 जुलाई से 31 अगस्त के बीच एमए, एमकॉम और एमएससी के दूसरे और चौथे सेमेस्टर के रिजल्ट भी जारी होंगे।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Tue, 13 Jul 2021 11:18:17 AM (IST)
Updated Date: Tue, 13 Jul 2021 11:18:17 AM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि, DAVV Indore। बीकाम-बीकाम आनर्स की ओपन बुक पध्दति से मंगलवार को परीक्षा खत्म हो रही है। शाम पांच बजे तक छात्र-छात्राओं को अपनी कापियां संग्रहण केंद्र में जमा करवाना है। बाद में इन कापियों को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के मूल्यांकन केंद्र भेजा जाएगा। फिर शिक्षकों को कापियां जांचने के लिए देंगे। मूल्यांकन कार्य पर विश्वविद्यालय के दायरे में आने वाले सभी लीड कालेजों को नजर रखना है। अधिकारियों के मुताबिक 15 अगस्त के बाद सेकंड ईयर के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
फाइनल के बाद विश्वविद्यालय इन दिनों यूजी सेकंड ईयर की ओपन बुक पध्दति से परीक्षा करवाने में लगा है। बीकाम के बाद बीएससी और फिर बीए की परीक्षा खत्म होगी। बीएससी-बीएचएससी सेकंड ईयर के विद्यार्थियों को 15 जुलाई और बीए के छात्र-छात्राओं को 17 जुलाई तक कापियां जमा करना है। लगभग 70 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए है। करीब 200 कालेजों को संग्रहण केंद्र बनाया है। अधिकारियों के मुताबिक 20 जुलाई से यूजी फर्स्ट ईयर की परीक्षा संचालित होगी, जिसमें 80-90 हजार विद्यार्थी है। 20 जुलाई बीए, 22 जुलाई बीकाम और 24 जुलाई बीएससी की परीक्षा का टाइम टेबल बना है।
परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी ने बताया कि यूजी कोर्स के रिजल्ट 25 जुलाई से जारी होंगे। पहले फाइनल ईयर के रिजल्ट घोषित करना है। उसके बाद सेकंड और फर्स्ट ईयर के परीक्षा परिणाम तैयार होंगे। 31 अगस्त तक डेडलाइन रखी है। वे बताते है कि 15 जुलाई से 31 अगस्त के बीच एमए, एमकॉम और एमएससी के दूसरे और चौथे सेमेस्टर के रिजल्ट भी जारी होंगे।