इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि), Covid Care Centre Indore। कोरोना के संकट काल में राहत देते हुए राधा स्वामी सत्संग परिसर में जन सहयोग से पहले चरण में 600 बिस्तर का मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर तैयार हो चुका है। अब गुरुवार को यहां होम आइसोलेशन वाले संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इसके लिए भी नियम बनाए गए हैं। इससे पहले बुधवार को डाक्टर और नर्स पहुंचे। उन्हें सेंटर में मरीजों के लिए बनाए गए चार ब्लॉक दिखाए गए और वहां जुटाई गई व्यवस्थाओं से रूबरू कराया गया। इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह ने डाक्टर और नर्सों की बैठक लेते हुए कहा कि यह सेंटर जनसहयोग से सेवा की भावना से बना है। इसलिए आप सभी को सेवा को ही धर्म मानते हुए यहां काम करना है।
यहां आने से पहले ध्यान दें, सिर्फ होम आइसोलेशन के संक्रमितों को मिलेगी जगह
जिन कोरोना पाजिटिव मरीजों को कोई लक्षण नहीं है, उन्हें डाक्टर अस्पताल में भर्ती करने के बजाय होम आइसोलेशन में रहने की सलाह देते हैं। राधा स्वामी सत्संग परिसर के कोविड केयर सेंटर में होम आइसोलेशन के ऐसे पाजिटिव मरीजों को ही रखा जाएगा, जिनके घर में पर्याप्त जगह और अलग शौचालय आदि की सुविधाएं नहीं हैं। शहर में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग की आरआरटी ऐसे पाजिटिव लोगों को कोविड केयर सेंटर में भेजने की सलाह देगी, उन्हें यहां रखा जाएगा। कोविड केयर सेंटर में अधिक लक्षण वाले और गंभीर मरीजों को नहीं रखा जाएगा।
जनसहयोग से निर्मित किए गए प्रदेश के सबसे बड़े #राधास्वामी_सत्संग (ब्यास) इंदौर #कोविड_केयर_सेंटर के प्रथम चरण में 600 बेड से शुरुआत की जा रही है, जिसका भविष्य में 6 हजार बेड तक विस्तार किया जा सकेगा। #COVID19 #IndoreFightsCorona #IndoreDefeatsCorona pic.twitter.com/n72QsouCLE
— JD Jansampark Indore (@jdjsindore) April 21, 2021
जिम्मेदारी : एसडीएम को बनाया प्रशासनिक अधिकारी
कलेक्टर ने एसडीएम रविकुमार सिंह को कोविड केयर सेंटर का प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त कर दिया है। सेंटर की स्वास्थ्य सुविधाओं और प्रबंधन के लिए डा. संतोषसिंह सिसोदिया को प्रभारी बनाया है। इनके सहयोगी के रूप में डा. अमित मालाकार और डा. अनिल डोंगरे रहेंगे। कोविड केयर सेंटर में वैसे तो दो हजार बेड लगाने का लक्ष्य है, लेकिन पहले चरण में 600 बेड शुरू किए जा रहे हैं। इन्हें चार ब्लॉक में बांटा गया है, जिनका तकनीकी मार्गदर्शन अपोलो, बॉम्बे, चोइथराम और मेदांता अस्पताल का रहेगा।
व्यवस्था : भोजन, दूध व चाय
सत्संग के सेवादार रसोईघर और भोजन का इंतजाम संभालेंगे। भोजन के लिए एक ट्रांसफर स्टेशन बनाया गया है। सेवादार यहां बना हुआ भोजन रखते जाएंगे। दूसरी तरफ भोजन को मरीजों तक पहुंचाने के लिए दूसरी टीम रहेगी। यह टीम पीपीई किट में रहेगी। सेवादारों को मरीजों से दूर रखा जाएगा। मरीजों के लिए चाय, दूध और काढ़े के लिए यहां बड़े स्टोरेज टैंक लगाए गए हैं। इन टैंकों में नल लगे हुए हैं।
इंदौर की जनता के दृढ़ संकल्प का उदाहरण पूरे देश में दिया जाता है। इसी संकल्प का प्रत्यक्ष रूप है #राधास्वामी_सत्संग (ब्यास) इंदौर में बनाया जा रहा #कोविड_केयर_सेंटर1 यह सेंटर सर्वसुविधाओं से परिपूर्ण रहेगा। #COVID19 #IndoreFightsCorona #IndoreDefeatsCorona pic.twitter.com/ZMO5fkwZe1
— PRO JS Indore (@projsindore) April 21, 2021
सुविधा : पानी के डिस्पेंसर
कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी और आइडीए के सीईओ विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि दानदाताओं से मिले 50 आक्सीजन कंसंट्रेटर भी यहां पहुंच चुके हैं। इन आक्सीजन कंस्ट्रेटर को यथास्थान रखवा दिया गया है। बिस्तरों के पास गर्म और ठंडे पानी के डिस्पेंसर भी लग चुके हैं। कुछ बर्तनों की जरूरत थी, वह भी दानदाताओं की ओर से आए हैं। हर सामान का हिसाब रखा जा रहा है।