Indore News: सड़क चौड़ीकरण में बाधक वृक्षों को ट्रांसप्लांट कर बचाने की कवायद में जुटा निगम
Indore News: निगम द्वारा इस वर्ष के बजट में शहर में सघन वृक्षारोपण के लिए विशेष तौर पर बजट का प्रविधान भी किया गया है।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 21 Apr 2022 09:49:42 AM (IST)
Updated Date: Thu, 21 Apr 2022 09:49:42 AM (IST)
Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नगर निगम द्वारा कनाड़या रोड से खजराना मंदिर के बीच सड़क चौड़ीरकरण का कार्य शुरू हो गया है। निगम के उद्यान विभाग द्वारा पोकलेन, जेसीबी व डम्पर के माध्यम से 12 से अधिक वृक्षों को ट्रेंचिंग ग्राउंड में ट्रांसप्लांट किया गया। इनमें पांच चंदन, सात नीम व अन्य पेड़ शामिल हैं। इसके अलावा रोड चौड़ीकरण में बाधक पांच बबूल के पेड़ों काे काटा जाएगा। गौरतलब है कि निगम द्वारा 10 करोड़ रुपये की लागत से 1400 मीटर लंबी और 18 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाना है। इस रोड के बनने से कनाड़िया से खजराना मंदिर तक जाने वालों सहूलियत होगी।
गौरतलब कि निगम द्वारा तेजाजी नगर चौराहे से भवंरकुंआ चौराहे तक रोड चौड़ीकरण में बाधक पेड़ों को काटा जा रहा है। इसके अलावा रामचंद्र नगर से एयरपोर्ट रोड तक रोड चौड़ीकरण में बाधक पेड़ों को काटा गया है। निगम द्वारा इस वर्ष शहर में सघन वृक्षारोपरण की योजना है। इसके लिए शहर के अलग-अलग इलाकों के अविकसित उद्यानों में पौधारोपण कर वहां पर हरियाली बढ़ाने की योजना है। इसके अलावा निरंजनपुर सहित शहर के अन्य इलाकों में सघन वृक्षारोपण कर सिटी फारेस्ट भी तैयार किया जाएगा।
शहर में तेजी से भवनों का निर्माण व सड़क चौड़ीकरण के कारण वृक्षारोपण के लिए शहर में जगह ही नहीं बची है। जो पेड़ काटे गए हैं, उनके स्थान पर नए पौधे नहीं लगाए गए हैं। निगम द्वारा अभी ट्रेचिंग ग्राउंड, पितृ पर्वत पर सघन पौधारोपण किया गया है। इसके अलावा निगम द्वारा कान्ह व सरस्वती नदी के किनारों पर भी पौधारोपण किया जा रहा है। निगम द्वारा इस वर्ष के बजट में शहर में सघन वृक्षारोपण के लिए विशेष तौर पर बजट का प्रविधान भी किया गया है।