
नवीन यादव, इंदौर, Coronavirus Vaccine Supply। कोरोना वैक्सीन को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की कार्गो लॉजिस्टिक एंड एलाइड सर्विस कंपनी ने व्यापक तैयारी कर ली है। गुरुवार से देश के 41 शहरों में दो करोड़ कोरोना वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी। इसके लिए 100 से अधिक उड़ानें चलेंगी। पूरी योजना इस तरह से बनाई गई है कि पुणे से निकलने के 24 घंटे के भीतर वैक्सीन लोगों को लग जाए। कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के. सेल्वा कुमार ने बुधवार को बताया कि 7 और 8 जनवरी तक देश में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी। दो करोड़ डोज देश के 41 शहरों तक पहुंचाने के लिए 100 से ज्यादा कार्गो फ्लाइट चलाई जाएंगी।
मध्य प्रदेश में वैक्सीन के कुल नौ लाख डोज आएंगे। इसमें इंदौर के लिए 2.52 लाख, भोपाल के लिए 1.89 लाख, जबलपुर के लिए 2.67 लाख और ग्वालियर के लिए 1.92 लाख डोज पुणे से आएंगे। एक फ्लाइट में 1800 किलो दवाई आएगी। 8 जनवरी को इसके प्रदेश आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। पुणे से आने के 24 घंटे के भीतर ही वैक्सीन लगाई जाएगी।
Coronavirus Vaccine Supply: देश के 41 शहरों में कोरोना वैक्सीन सप्लाई करने 100 से ज्यादा फ्लाइट उडेंगी#CoronaVaccine pic.twitter.com/eRFOqZrnsD
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 6, 2021
चार घंटे में देश के हर राज्य में पहुंचेगी दवा : सेल्वा कुमार ने कहा कि फ्लाइट कोरोना वैक्सीन लेकर बड़े शहरों में पहुंचेगी, इसके बाद वहां से वैक्सीनेशन सेंटर्स तक इसे कोल्ड स्टोरेज ट्रक में पहुंचाया जाएगा। पहले फेज में वैक्सीन के वितरण को लेकर ऐसी प्लानिंग की गई है, जिससे यह ज्यादा से ज्यादा स्थानों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि हमारी फ्लाइट कन्याकुमारी से कश्मीर तक देश के किसी भी हिस्से में चार घंटे में पहुंच जाएगी। ऐसे में इसके वितरण में कोई परेशानी नहीं आएगी। हमने अलग-अलग शहरों के जिला प्रशासन से बात की है, वो वैक्सीन को ले जाने के लिए कोल्ड स्टोरेज वाले ट्रकों का इस्तेमाल करेंगे। वैक्सीन को 24 घंटे के भीतर ही लगाया जाना है। इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। यह पहला चरण है।
Coronavirus Vaccine Supply: देश के 41 शहरों में कोरोना वैक्सीन सप्लाई करने 100 से ज्यादा फ्लाइट उडेंगी#CoronaVaccine pic.twitter.com/0unDLbJ94m
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 6, 2021
7 मिनट में विमान से आकर ट्रक में पहुंचेगी दवा
सेल्वा कुमार के अनुसार वैक्सीन वितरण की प्लानिंग में स्वास्थ्य विभाग और एयरलाइंस के अधिकारी भी शामिल हैं। विमान के एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद केवल सात मिनटों में इसे लाकर ट्रकों में रखा जाएगा। इसके बाद इसे वितरण सेंटर में पहुंचाया जाएगा। जहां इसे फ्रिज में रखा जाएगा।