इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि,Corona Indore News। शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बड़े अधिकारियों को अस्पताल प्रबंधन, आक्सीजन सप्लाई, सैंपलिंग और टेस्टिंग आदि से संबंधित जिम्मेदारियां फिर से सौंपी गई हैं। इसे लेकर संभागायुक्त डा. पवन शर्मा ने आदेश जारी किया है।
आदेश के तहत आइएएस और नगर निगम के अपर आयुक्त एस. चैतन्य कृष्ण को इंदौर जिले के अलावा संभाग के सातों जिलों के शासकीय और निजी अस्पतालों में बेड की क्षमता प्रबंधन का काम दिया गया है। आइडीए के सीईओ विवेक श्रोत्रिय सुपर स्पेशिएलिटी और महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल समूह के सभी अस्पतालों में आधारभूत चिकित्सकीय व्यवस्थाएं देखेंगे। बिजली कंपनी के महाप्रबंधक संतोष टैगोर को इंदौर शहर में बाहर से आने वाले और शहर के कोविड मरीजों को शासकीय व निजी अस्पतालों में भर्ती कराने व बेड क्षमता प्रबंधन का काम सौंपा गया है। अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर संभाग के सभी जिलों और इंदौर के सभी शासकीय और निजी अस्पतालों में आक्सीजन सप्लाई संबंधी काम देखेंगे।
धार जिले की अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना को पीथमपुर क्षेत्र के सभी आक्सीजन संयंत्रों से आक्सीजन सप्लाई और उत्पादन की व्यवस्था का काम दिया गया है। एकेवीएन के कार्यकारी निदेशक रोहन सक्सेना भी आक्सीजन की आपूर्ति में सहयोग करेंगे। संयुक्त आयुक्त राजस्व सपना सोलंकी संभाग के सभी जिलों में सैंपलिंग कलेक्शन, टेस्टिंग के लिए आने वाले कोरोना सैंपलों की लैब में जांच की व्यवस्था देखेंगी। साथ ही प्रयोगशालाओं और जिलों के बीच समन्वय का काम देखेंगी। नगर तथा ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक एसके मुदगल भी इस काम में सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त संचालक अशोक डागरिया संभाग के सभी जिलों में अस्पतालों में पीपीई किट, पल्स आक्सीमीटर, टेस्टिंग किट आदि उपकरणों की उपलब्धता तय करेंगे। साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन की व्यवस्था देखेंगे।