Clean City Indore: इंदौर ऐसे बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, प्रबंधन देखने आए नेपाल के पीएम
Clean City Indore: सफाई को लेकर देश के कई शहरों में तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। अब इंदौर की नजरें सातवां आसमान छूने।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 02 Jun 2023 09:46:07 AM (IST)
Updated Date: Fri, 02 Jun 2023 10:16:59 AM (IST)
Clean City Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अपनी स्वच्छता के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पहचान बना चुका है इंदौर।नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' अपने दो दिवसीय इंदौर प्रवास के दौरान शहर की स्वच्छता का माडल भी देखेंगे। यह पहला अवसर नहीं है जब कोई विदेशी मेहमान इंदौर के स्वच्छता का माडल देखेगा। इससे पहले भी देश के अन्य राज्यों और विदेशों के प्रतिनिधिमंडल इंदौर की सफाई और उसके सिस्टम को देखने के लिए आ चुके।
सफाई के मामले में इंदौर शहर को लगातार छह बार देश में नंबर वन घोषित किया गया है। इंदौर को पहली बार 2017 में देश का नंबर वन स्वच्छ शहर घोषित किया गया था। इसके बाद 2018, 2019 और 2020 और 2021 में भी इंदौर को पहला स्थान मिला। 2022 का भी खिताब इंदौर के नाम रहा। सफाई को लेकर देश के कई शहरों में तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। अब इंदौर की नजरें सातवां आसमान छूने की है। आइये जानते हैं कि क्यों इंदौर लगातार छह बार नंबर वन रहा है।
इंदौर इन कारणों से रहा नंबर वन
- डोर टू डोर कचरा संग्रहण प्रभावी व दक्षता के साथ किया जा रहा है। सुबह 7 बजे से लोगों के घरों के बाहर पहुंचते हैं वाहन। एनजीओ की टीम भी रहती है तैनात।
- इंदौर शहर के 35 लाख लोग खुद ही गीला व सूखा कचरा अलग-अलग कर देते हैं। गीले व सूखे कचरे की गुणवत्ता के कारण ही प्रोसेसिंग कंपनियों ने इस कार्य को फायदे का सौदा मान काम करने में रुचि दिखाई।
- पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के माडल पर शहर में गीले, सूखे कचरे व मलबे की प्रोसेसिंग और कार्बन क्रेडिट से और निगम को प्रतिवर्ष 13 से 14 करोड़ रुपये की कमाई भी हो रही।
- स्वच्छता के कार्यों से लोगों को जोड़ने के लिए थ्री आर और फोर आर गतिविधियां आयोजित की। इसमें डिस्पोजेबल फ्री मार्केट बनाए। थैला अभियान चलाया। सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाई। सालभर में इंदौर में 20 से 25 इस तरह के नवाचार व आयोजन किए जाते हैं।
- इंदौर ने सालिड ही नहीं लिक्विड कचरे के प्रबंधन की योजना भी बनाई। शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार कर सीवरेज के पानी के उपचार का इंतजाम किया। सीवरेज का नेटवर्क तैयार किया।