Indore News: जेट प्रेशर मशीन से करें स्टार्म वाटर लाइन की सफाई
Indore News: इंदौर निगमायुक्त ने शहर में विभिन्न जगहों का दौरा कर अधिकारियों को जलजमाव रोकने संबंधी निर्देश दिए।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 29 Jun 2021 06:18:33 PM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Jun 2021 06:18:33 PM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बरसाती पानी के निकास के लिए बिछाई गई स्टार्म वाटर लाइन की सफाई जेट प्रेशर मशीनों से करवाएं। जहां-जहां स्टार्म वाटर लाइन बिछी हैं, वहां इसी तरफ से सफाई होना चाहिए। आयुक्त मंगलवार सुबह दलालबाग क्षेत्र का निरीक्षण कर रही थीं।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के चैंबर खुलवाकर उनकी सफाई देखी। सभी चैंबर साफ मिले। उन्होंने जेट प्रेशर मशीन से लाइन साफ करने का काम शुरू करने के निर्देेश दिए। अग्रसेन नगर में उन्होंने सीएसआइ को गलियों की सफाई कराने केे निर्देश दिए। आयुक्त ने सुबह 11 बजे बड़ा गणपति स्थित व्यास पुल से जलजमाव वाले स्थानों का निरीक्षण शुरू किया। उन्होंने व्यास पुल केे आसपास नालेे में से सालिड वेस्ट हटाने और घाट के आसपास उगी झाड़ियां हटाकर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। वहां से आयुक्त एयरपोर्ट रोड स्थित पटेल नगर क्षेत्र पहुंची। वहां जलजमाव रोकने के लिए उन्होंने पानी निकासी केे लिए पुलिस ग्राउंड की दीवार में सुराख कर कच्ची नाली बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सिटी इंजीनियर दिलीपसिंह चौहान को यह काम अपनी उपस्थिति में कराने को कहा। पटेल नगर में आ रहे सीवरेज के पानी को पाइप लाइन बिछाकर उसमें डायवर्ट करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त सिकंदराबाद कालोनी पहुंची। वहां उन्होंनेे नाले के निरीक्षण केे दौरान सालिड वेस्ट हटाने, सफाई कराने और नाले के अवरोध हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्रीय रहवासियों से बात करें और उन्हें नाले में कचरा नहीं फेंकनेे की समझाइश दें। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुनील गुप्ता, जोनल अधिकारी तन्मय सिंह और मोहन टांक आदि उपस्थित थे।