इंदौर-पुणे-इंदौर एक्सप्रेस का खाचरौद में ठहराव
रतलाम। नईदुनिया प्रतिनि;घिळर्-ऊि्झ। रेल मंडल से चलने वाली इंदौर-पुणे-इंदौर एक्सप्रेस का रविवार से खाचर
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 23 Jul 2018 04:00:29 AM (IST)
Updated Date: Mon, 23 Jul 2018 04:00:29 AM (IST)
रतलाम। नईदुनिया प्रतिनिधि
रेल मंडल से चलने वाली इंदौर-पुणे-इंदौर एक्सप्रेस का रविवार से खाचरौद स्टेशन पर ठहराव शुरू किया गया है। जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ट्रेन शाम को खाचरौद स्टेशन ठहरी। इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह ठहराव छह माह के लिए प्रयोग के तौर पर रहेगा। भविष्य में इसे नियमित किया जा सकता है। यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। ट्रेन संख्या 22944-43 इंदौर-पुणे-इंदौर रविवार को शाम 5.18 बजे आई। दो मिनट के ठहराव के बाद 5.20 बजे रवाना कर दी गई। इस मौके पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत, उज्जैन विधायक चिंतामणी मालवीय, खाचरौद विधायक दिलीपसिंह शेखावत, डीआरएम आरएन सुनकर, सीनियर डीसीएम विपुल सिंघल, सीनियर डीईएन योगेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।