CBSE 10th 12th Board Exams: सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के स्वरूप में बदलाव
CBSE 10th 12th Board Exams: 10वीं में 40 फीसद और 12वीं में 30 फीसद प्रश्न दक्षता आधारित होंगे।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 30 Dec 2022 10:17:42 AM (IST)
Updated Date: Fri, 30 Dec 2022 01:17:22 PM (IST)
CBSE 10th 12th Board Exams: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षाओं के स्वरूप में बड़ा बदलाव किया है। इस बार सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं में कम से कम 40 फीसद और 12वीं में 30 फीसद प्रश्न दक्षता आधारित होंगे। बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों में वस्तुनिष्ठ प्रकार, कंस्ट्रक्टिव रिस्पांस टाइप, अभिकथन और तर्क आधारित प्रश्न शामिल रहेंगे। इसके लिए शिक्षकों ने विद्यार्थियों को तैयारी भी कराई है। साथ ही parikshasangam.cbse.gov.in पर सवालों के सैंपल पेपर भी दिए गए हैं। विद्यार्थी वेबसाइट से इसे डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
सहोदय ग्रुप की चेयरपर्सन कंचन तारे ने बताया कि सीबीएसई की कक्षा 12वीं के बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा दो जनवरी से शुरू होगी। वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सत्र 2023 में जेईई मेन्स परीक्षा की समय सारणी घोषित की है जो 24 से 31 जनवरी के बीच संचालित होगी। इसके बाद फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। दो महीनों में तीन परीक्षाओं की तैयारी को लेकर विद्यार्थी चिंतित हैं। कंचन तारे ने कहा कि इसके लिए जेईई मेन्स की परीक्षा स्थगित करने की मांग की गई है। वहीं सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा की समय सारणी भी अभी तक घोषित नहीं की है।